गिरिडीह: शहर के अरगाघाट में पानी की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में बीते 7 जनवरी को हुए ब्लास्ट में घायल चार कर्मियों में से एक कर्मी की मौत हो गई है. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के महेशलुंडी निवासी है. मृतक गुडडू ठाकुर उर्फ कौशल ठाकुर की उम्र 22 है. पिता का नाम पिता सुरेश हजाम था. गुडडू की मौत आज सुबह हुई जिससे महेशलुंडी में मातम का माहौल है. घटना की जानकारी के बाद महेशलुंडी मुखिया हरगौरी साहू, सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव, बिरेन्द्र मण्डल, गणेश ठाकुर, राजेन्द्र कुमार, अविनाश समेत कई लोग परिजनों से मिले.
ये भी पढ़ें- धनबाद: अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पत्थर से कूच कर की हत्या
विधायक ने सहयोग का दिया भरोसा
मामले की जानकारी सदर विधायक सुदिव्य कुमार को दी गई है. लोगों ने परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. वहीं विधायक ने भी पूरा सहयोग का भरोसा दिया है.
7 जनवरी को हुई थी घटना
7 जनवरी की शाम को पानी की टंकी बनाने की फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था. इस घटना में कार्यरत चार कर्मी महेशलुंडी निवासी गुडडू ठाकुर, राजपूत मुहल्ला निवासी रिंकू दास, देवरी के राजू मरांडी और मध्य प्रदेश के रीवा जिला निवासी युवराज सिंह घायल हो गए थे. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से सभी बोकारो जेनरल अस्पताल भेजा गया था जहां सभी का इलाज चल रहा था.