गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बीयर और अंग्रेजी शराब जब्त किया है. इस दौरान एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. अवैध रूप से यह गोरखधंधा एक फुटवेयर दुकान की आड़ में चलाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मोतिलेदा के बरमसिया में संचालित चप्पल जूता की दुकान में छापेमारी की और अवैध रूप से संचालित शराब के कारोबार का खुलासा किया गया.
इसे भी पढ़ें- फिजिकल कोर्ट शुरू करने मांग, 6 जनवरी को धरना देंगे रांची सिविल कोर्ट के वकील
थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बीयर की 95 बोतल और शराब की 160 बोतल जब्त किया गया है. पुलिस टीम दुकान संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं दुकान संचालक से पूछताछ कर अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.