गिरिडीहः जिले में नकली शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह सीमेंट फैक्ट्री के बगल में बंद पड़े गोदाम में यह अवैध कारोबार चल रहा था. शराब को बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया.
जब्त किया गया विदेशी ब्रांड के लेबल लगे नकली शराब
ये भी पढ़ें- सोहराय भवन को लेकर प्रशासन ने भेजा नोटिस, हेमंत सोरेन की पत्नी पर CNT एक्ट उल्लंघन का आरोप
जांच के दौरान पता चला कि जिस परिसर में गोदाम बना है, वो राम बाबू नामक व्यक्ति का है. वहीं, शराब के अवैध कारोबार में बिहार के लोगों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि शराब को बिहार भेजने की तैयारी थी.