गिरिडीहः गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के अधनचुवा से भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप किया हुआ कोयला का चूर बरामद किया है. पुलिस टीम ने लगभग 12 टन कोयला का चूर जब्त किया है. जब्त कोयला को बेंगाबाद पुलिस ने सीसीएल के हवाले कर दिया है.
और पढ़ें- चितरंजन में निर्मित तेज गति वाला रेल इंजन 'तेजस एक्सप्रेस' देश को समर्पित, कई खूबियों से है लैस
तहकीकात जारी
इस बाबत जानकारी देते हुए बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सदर एसडीपीओ कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि एसडीपीओ के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने अधनचुवा स्थित एक मैदान के पास से डंप किया हुआ कोयला का डस्ट जब्त किया है. उन्होंने बताया कि काफी पूछताछ करने के बाद भी कोयला किसकी ओर से डंप किया गया था इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है. जब्त किए गए कोयला के चूर को बनियाडीह स्थित सीसीएल भेज दिया गया.