ETV Bharat / state

PM Awas Yojana: दो हजार लाभुकों का गृह प्रवेश, सम्मानित हुए 13 प्रखंडों के 65 लोग

गिरिडीह में समय पर काम कर पीएम आवास योजना, (PM Awas Yojana) अम्बेडकर आवास योजना पूर्ण करनेवालों का एक साथ गृह प्रवेश करवाया गया. इस दौरान 13 प्रखण्ड 65 लोगों को सम्मानित किया गया.

PM Awas Yojana
PM Awas Yojana
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 9:46 PM IST

गिरिडीह: जिलेभर में पीएम आवास योजना, (PM Housing Scheme) अम्बेडकर आवास योजना, (Ambedkar Housing Scheme) आवास प्लस योजना से जिन लोगों ने ससमय काम पूर्ण कर लिया है. जिनका आवास का निर्माण पूरा हो चुका है वैसे 2 हजार लोगों ने एक साथ गृह प्रवेश किया. यह कार्यक्रम शहर के नगर भवन में आयोजित हुआ. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव की मौजूदगी में महा गृहप्रवेश करवाया गया.

ये भी पढ़ें- पीएम आवास का अधूरा निर्माणः आस में तोड़ा कच्चा घर, अब किराए की झोपड़ी में रह रहे लाभुक

65 लोग हुए सम्मानित

इस दौरान जिले के 13 प्रखंडों के 65 लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवालों में बीडीओ, मुखिया, पंचायत सेवक समेत अन्य शामिल हैं. यह सम्मान लाभुकों से समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के लिए दिया गया.

देखें पूरी खबर

डीसी ने क्या कहा

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है सभी आवास विहीन लोगों को आवास मुहैया कराया जाए. इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. वैसे लोग जिनके पास आवास नहीं है उनके लिए पीएम आवास, आवास प्लस एवं अम्बेडकर आवास योजना के तहत फंड मुहैया कराया जा रहा है. सरकार द्वारा छह माह के भीतर आवास योजना का काम पूरा करने समय निर्धारित किया गया है. जिन लाभुकों ने छह माह समय के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया है उन्हें सम्मानित किया जा रहा है, ताकि अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर जल्द कार्य को पूर्ण करें.

विधायक ने क्या कहा

वहीं, विधायक डॉ सरफराज अहमद ने सभी लाभुकों एवं कर्मियों को बधाई दी और कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. गरीब गुरबों के लिए सरकार की आवास योजना बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है. सरकार के सहयोग से गरीब जनता को अच्छे घर का सपना पूरा करने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा पदाधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपना काम करें और योग्य लाभुकों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाएं, तभी सरकार का सपना साकार होगा.

गिरिडीह: जिलेभर में पीएम आवास योजना, (PM Housing Scheme) अम्बेडकर आवास योजना, (Ambedkar Housing Scheme) आवास प्लस योजना से जिन लोगों ने ससमय काम पूर्ण कर लिया है. जिनका आवास का निर्माण पूरा हो चुका है वैसे 2 हजार लोगों ने एक साथ गृह प्रवेश किया. यह कार्यक्रम शहर के नगर भवन में आयोजित हुआ. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव की मौजूदगी में महा गृहप्रवेश करवाया गया.

ये भी पढ़ें- पीएम आवास का अधूरा निर्माणः आस में तोड़ा कच्चा घर, अब किराए की झोपड़ी में रह रहे लाभुक

65 लोग हुए सम्मानित

इस दौरान जिले के 13 प्रखंडों के 65 लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवालों में बीडीओ, मुखिया, पंचायत सेवक समेत अन्य शामिल हैं. यह सम्मान लाभुकों से समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के लिए दिया गया.

देखें पूरी खबर

डीसी ने क्या कहा

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है सभी आवास विहीन लोगों को आवास मुहैया कराया जाए. इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. वैसे लोग जिनके पास आवास नहीं है उनके लिए पीएम आवास, आवास प्लस एवं अम्बेडकर आवास योजना के तहत फंड मुहैया कराया जा रहा है. सरकार द्वारा छह माह के भीतर आवास योजना का काम पूरा करने समय निर्धारित किया गया है. जिन लाभुकों ने छह माह समय के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया है उन्हें सम्मानित किया जा रहा है, ताकि अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर जल्द कार्य को पूर्ण करें.

विधायक ने क्या कहा

वहीं, विधायक डॉ सरफराज अहमद ने सभी लाभुकों एवं कर्मियों को बधाई दी और कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. गरीब गुरबों के लिए सरकार की आवास योजना बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है. सरकार के सहयोग से गरीब जनता को अच्छे घर का सपना पूरा करने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा पदाधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपना काम करें और योग्य लाभुकों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाएं, तभी सरकार का सपना साकार होगा.

Last Updated : Nov 20, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.