गिरिडीहः रंगों के त्यौहार होली को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया हुआ. विभिन्न संस्थाओं व राजनीतिक दलों ने अलग अलग स्थानों पर मिलन समारोह आयोजित किया.
गिरिडीह में होली को लेकर उत्साह का माहौल है. चारों तरफ होली का गीत बजने लग है तो जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कहीं महिला शक्ति द्वारा होली मिलन किया जा रहा है तो कहीं राजनीतिक दल द्वारा. इसी कड़ी में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा पपरवाटांड में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. यहां विधायक सुदिव्य कुमार व विधायक सरफराज अहमद ने लोगों संग होली खेली. इस दौरान यूनियन लीडर हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, अर्जुन रवानी, जगत पासवान समेत अन्य मौजूद रहे.
कांग्रेस ने खूब उड़ाये गुलालः इसी तरह चिल्ड्रेन पार्क में कांग्रेस का होली मिलन समारोह देखने को मिला. यहां जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं संग होली खेली. इस दौरान पार्टी नेता अजय सिन्हा, नवीन आनंद के साथ कई कांग्रेसी मौजूद रहे. तमाम लोगों ने क्षेत्र की जनता को होली की ढेरों शुभकामनाएं दी.
नारी फगुआ का आयोजनः इसी तरह महिला चौपाल के द्वारा नारी उत्सव एवं नारी फगुआ का आयोजन किया गया. शालिनी वैश्खियर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में इलाके की महिलाएं मौजूद रहीं. इन लोगों ने पारंपरिक होली के गीतों पर रंग-अबीर उड़ाए और जमकर होली खेली.
विभिन्न संगठनों ने आयोजित किया कार्यक्रमः दूसरी तरफ विभिन्न समाज के द्वारा भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. तैलिक साहू समाज ने हुट्टी बाजरा स्थित साहू धर्मशाला में होली मिलन समारोह आयोजित किया. यहां अध्यक्ष बालगोविंद साहू, धर्मप्रकाश, राजनीतिक चेतना मंच के अध्यक्ष शिवनाथ साव, अरविंद साव समेत कई लोग मौजूद रहे. इसी तरह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुदिव्य कुमार के अलावा पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नूकांत, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, रंजीत सिन्हा, भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा, प्रदीप दाराद, नवीन सिन्हा, रंजन सिन्हा समेत कई लोग मौजूद रहे. चंद्रवंशी समाज में साहू सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया जबकि उत्कर्ष फाउंडेशन ने पाण्डेयडीह में होली मिलन समारोह आयोजित किया.