गिरिडीह: जिले में बालिका बालगृह की संचालिका शोभा कुमारी पर गंभीर आरोप लगा है. शोभा पर जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव करने के अलावा कई आरोप लगाया गया है. यह आरोप इसी बालगृह में कार्यरत युवतियों ने लगाया है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की गई है. दोनों युवतियों ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि संचालिका शोभा कुमारी जातिसूचक अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं और दुर्व्यवहार करते हुए नौकरी से भी निकाल दिया है.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीहः अवैध तरीके से हो रहा कोयला खनन, SDPO ने की कार्रवाई
बालगृह में आता है संचालक का बेटा
आवेदन में कहा गया कि शोभा कुमारी का बेटा हमेशा बालगृह में आता है. उसकी हरकत भी सही नहीं है. इस मामले की भी जांच की मांग की गई है. आवेदन में कहा गया है कि जिला के आलाधिकारी इस मामले की जांच करेंगे तो कई मामला सामने आ सकता है, बालगृह में आनेवाली बच्चियों के साथ भी गलत होता है, बच्चों को पेटभर भोजन भी नहीं दिया जाता है, जो भी शिकायत करती है उसके साथ अत्याचार किया जाता है.
आरोप को बताया बेबुनियाद
इधर बालिका बालगृह गिरिडीह की संचालिका शोभा कुमारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने खुद को गिरिडीह से बाहर होने की बात कही. हालांकि उन्होंने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है.