जमुआ,गिरिडीह: भाकपा माओवादियों के 15वीं वर्षगांठ के मद्देनजर झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में गिरिडीह, जमुई (बिहार) पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने हार्डकोर नक्सली तेजो मंडल को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के वक्त तेजो मंडल बाइक पर था. बाइक पर तेजो मंडल के साथ अजय मंडल भी था. वहीं पुलिस ने तेजो मंडल के साथ अजय मंडल को भी गिरफ्तार किया है. दोनों चकाई (बिहार के जमुई जिला) थाना क्षेत्र के गादी गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि गिरिडीह, जमुई पुलिस, भेलवा घाटी और चकाई में 215 बटालियन के सीआरपीएफ जवानों ने मंगलवार को संयुक्त सर्च अभियान चलाया था. उसी क्रम में देर रात दोनों को बिहार के जमुई से सटे सीमावर्ती इलाके से पकड़ा गया.
ये भी देखें- बगोदर में भाकपा माले का प्रदर्शन, कहा- जरूरतमंदों को मिले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
गिरफ्तारी की पुष्टि भेलवा घाटी बी सेवन बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय कुमार ने की. 21 मई 2016 में बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के गादी गांव में हुए तीन हत्याकांड में तेजो मंडल नामजद है.