ETV Bharat / state

Giridih News: ऑटो की टक्कर से गिरी दीवार, चार साल के बच्ची की दबने से मौत

गिरिडीह के गावां में मालवाहक ऑटो ने दीवार में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही दीवार गिर गई और एक चार साल के बच्ची की दबने से मौत हो गई. इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

Girl died due to being buried under wall in Giridih
Girl died due to being buried under wall in Giridih
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 11:53 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः सीमेंट व छड़ लेकर जा रहे एक मालवाहक ऑटो ने दीवार में धक्का मार दिया. धक्का जोरदार था, जिससे दीवार गिर गई. इस दौरान दीवार की दूसरी तरफ खेल रही बच्ची इसके चपेट में आ गयी. घटना में दबने से बच्ची की मौत हो गई. यह घटना गावां थाना इलाके के सेरुआ मुसहरी टोला की है.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Sahibganj: सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के कांवरिया की मौत, एक जख्मी

घटना में स्थानीय गंगाधर मुसहर की चार वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी दीवार में दब गई. घटना के बाद दबी हुई बच्ची को परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने बाहर निकालते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया. यहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

लोगों ने किया सड़क जामः दूसरी तरफ घटना के बाद वाहन को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया. हादसे से लोग काफी आक्रोशित हो गए. गुस्साये लोगों ने सड़क पर उतरकर नाराजगी जाहिर की. घटना के विरोध में लोगों ने गावां - तिसरी मुख्य पथ को थाना मोड़ के पास जाम कर दिया. लोग चालक को गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

ऐसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह अन्नू कुमारी अपने घर में खेल रही थी. जबकि सीमेंट और छड़ लदा ऑटो रास्ते से गुजर रहा था. इसी क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन दीवार से जा टकरायी. टक्कर जोरदार थी और दीवार गिर गई. इसी दीवार के नीचे बच्ची दब गई. लोगों का कहना है कि ऑटो चालक काफी तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहा था. लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः सीमेंट व छड़ लेकर जा रहे एक मालवाहक ऑटो ने दीवार में धक्का मार दिया. धक्का जोरदार था, जिससे दीवार गिर गई. इस दौरान दीवार की दूसरी तरफ खेल रही बच्ची इसके चपेट में आ गयी. घटना में दबने से बच्ची की मौत हो गई. यह घटना गावां थाना इलाके के सेरुआ मुसहरी टोला की है.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Sahibganj: सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के कांवरिया की मौत, एक जख्मी

घटना में स्थानीय गंगाधर मुसहर की चार वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी दीवार में दब गई. घटना के बाद दबी हुई बच्ची को परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने बाहर निकालते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया. यहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

लोगों ने किया सड़क जामः दूसरी तरफ घटना के बाद वाहन को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया. हादसे से लोग काफी आक्रोशित हो गए. गुस्साये लोगों ने सड़क पर उतरकर नाराजगी जाहिर की. घटना के विरोध में लोगों ने गावां - तिसरी मुख्य पथ को थाना मोड़ के पास जाम कर दिया. लोग चालक को गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

ऐसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह अन्नू कुमारी अपने घर में खेल रही थी. जबकि सीमेंट और छड़ लदा ऑटो रास्ते से गुजर रहा था. इसी क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन दीवार से जा टकरायी. टक्कर जोरदार थी और दीवार गिर गई. इसी दीवार के नीचे बच्ची दब गई. लोगों का कहना है कि ऑटो चालक काफी तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहा था. लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है.

Last Updated : Jul 28, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.