ETV Bharat / state

गिरिडीह में कुंआ में गिरने से बच्ची की मौत, खेलने के दौरान हादसा - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के देवरी में एक बच्ची की मौत कुंआ में डूबने से हो गई. हालांकि बच्ची को बचाने की कोशिश उसकी बहन ने की. लेकिन जब तक घरवाले पहुंचे तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. Girl died after falling in well in Giridih

Girl died after falling in well in Giridih
Girl died after falling in well in Giridih
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 10:37 PM IST

गिरीडीहः जिले के जमुआ में खेलने के दौरान हुए हादसे में दो साल के बच्ची की मौत हो गई है. जबकि एक बच्ची ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. घटना जमुआ के देवरी थाना क्षेत्र की है. दोनों बच्ची कुंआ के पास खेल रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

बता दें कि गिरिडीह में कुंआ में गिरने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई(Girl died after falling in well in Giridih). कुंआ में गिरी बच्ची को बचाने के लिए उसके साथ खेलने गयी दूसरी बहन ने सिंचाई के लिए लगाई गी मशीन की पाइप को पकड़कर अपनी जान बचाई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के बैरिया दीवान टोला निवासी शमीम अंसारी की दो बेटियां कासिफा परवीन (2 वर्ष) और सबीना परवीन घर के पास खेल रही थी. खेलने के क्रम में घर से ढेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित कूंआ में कासिफा परवीन गिर गयी.

छोटी बहन को कुंआ में गिरा देख उसकी दूसरी बहन सबीना परवीन कुंआ में कूद गयी. इस दौरान वह अपनी छोटी बहन को पकड़ कर खुद कुंआ में लगाए गए पाइप को पकड़ कर चिल्लाने लगी. लगभग आधे घंटे के बाद घर के सदस्य खोजबीन के क्रम में कुंआ के पास पहुंचे तो दोनों को कुंआ से बाहर निकाला तब तक छोटी बहन कासिफा परवीन की मौत हो चुकी थी.

गिरीडीहः जिले के जमुआ में खेलने के दौरान हुए हादसे में दो साल के बच्ची की मौत हो गई है. जबकि एक बच्ची ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. घटना जमुआ के देवरी थाना क्षेत्र की है. दोनों बच्ची कुंआ के पास खेल रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

बता दें कि गिरिडीह में कुंआ में गिरने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई(Girl died after falling in well in Giridih). कुंआ में गिरी बच्ची को बचाने के लिए उसके साथ खेलने गयी दूसरी बहन ने सिंचाई के लिए लगाई गी मशीन की पाइप को पकड़कर अपनी जान बचाई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के बैरिया दीवान टोला निवासी शमीम अंसारी की दो बेटियां कासिफा परवीन (2 वर्ष) और सबीना परवीन घर के पास खेल रही थी. खेलने के क्रम में घर से ढेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित कूंआ में कासिफा परवीन गिर गयी.

छोटी बहन को कुंआ में गिरा देख उसकी दूसरी बहन सबीना परवीन कुंआ में कूद गयी. इस दौरान वह अपनी छोटी बहन को पकड़ कर खुद कुंआ में लगाए गए पाइप को पकड़ कर चिल्लाने लगी. लगभग आधे घंटे के बाद घर के सदस्य खोजबीन के क्रम में कुंआ के पास पहुंचे तो दोनों को कुंआ से बाहर निकाला तब तक छोटी बहन कासिफा परवीन की मौत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.