गिरिडीहः गिरिडीह रेलवे स्टेशन अब मॉडर्न बन गया है. यहां अब न सिर्फ बेहतर विश्राम कक्ष है जबकि पार्क समेत कई सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है. गुरुवार को मॉडर्न स्टेशन में बने भवनों का उदघाटन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. इस दौरान यहां पर 100 फीट का तिरंगा भी फहराया गया. तिरंगे के फहराते ही पूरा माहौल देशभक्ति में डूब गया और लोग सावधान मुद्रा में खड़े होकर तिरंगे को सम्मान दिया.
और पढ़ें- धनबाद के गोमो स्टेशन से 'नेताजी' का है गहरा नाता, प्लेटफॉर्म संख्या 3 में छिपे हैं कई रहस्य
रेल सेवा और बेहतर होगा
इस कार्यक्रम में सांसद सीपी चौधरी, विधायक सुदिव्य कुमार और डीआरएम सुमित सरकार ने इस स्टेशन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए बातचीत की. गिरिडीह से कोलकाता के लिए नया ट्रैन, रेलवे रैक और ओवरब्रिज के मुद्दे पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि यहां की सुविधा बढ़ाने के लिए रेल मंत्री और रेल राज्य मंत्री से उन्होंने बात की है. रेल रैक की भी बात की गई है.
कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता में सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार और रेलवे के साथ मिलकर गिरिडीह में रेल सुविधा को बढ़ाया जाएगा. विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि नई ट्रेन, रेल रैक और ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सांसद व डीआरएम से बात हुई है. पूरा प्रयास है कि सभी तरह की सुविधा यहां के लोगों को मिले. वहीं डीआरएम सुमित सरकार ने कहा कि नई ट्रेन के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. रैक का भी प्रस्ताव भेजा जाएगा. वहीं ओवरब्रिज के लिए सर्वे कराया जा रहा है.