ETV Bharat / state

Giridih News: कलयुगी बेटे ने मां-बाप को लोटा से मार-मार कर किया अधमरा, पिता की हालत चिंताजनक - झारखंड समाचार

कलयुगी पुत्र ने अपने मात पिता पर ही जानलेवा हमला कर दिया. घटना में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है. पिता की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Giridih Crime News
कलयुगी पुत्र ने अपने मात पिता पर ही जानलेवा हमला कर दिया
author img

By

Published : May 4, 2023, 10:11 PM IST

गिरिडीह: जिद पूरी नहीं होने पर एक पुत्र ने अपने मां-बाप पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला घर में पड़े पीतल के लोटे से किया गया. पीतल के लोटे से माता-पिता पर एक नहीं कई वार कर के अधमरा कर दिया. यह घटना गुरुवार (4 मई) की शाम नगर थाना क्षेत्र के शिव मोहल्ला की है. घायल मां-बाप में लगभग 35 वर्षीया जूली प्रवीण एवं लगभग 42 वर्षीय जंगू खान शामिल है.

दंपती की स्थिति नाजुक: जंगू की स्थिति चिंताजनक है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद नगर पुलिस ने पुत्र अफजल अहमद को हिरासत में ले लिया है. हालांकि घटना के पीछे वास्तवीक कारण का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. जूली एवं जंगू दोनों को बाहर रेफर कर दिये जाने से पुलिस भी ज्यादा पूछताछ नहीं कर सकी है.

क्या है मामला: जंगू एवं जूली का अफजल इकलौता पुत्र है. अफजल की उम्र लगभग 18 साल है. जंगू का बाजार में घर है. इसलिए वह अपनी दुकान किराये लगाया हुआ है. घटना के बाद जंगू एवं जूली को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों का कहना है कि अफजल का दिमागी हालत गुरुवार की सुबह से ही ठीक नहीं थी. अचालक शाम को वह हिंसक हो गया और अपने मां-बाप पर हमला कर दिया.

अफजल ने लोटे से कई वार जंगू के सिर पर वार किया है. जूली को भी हेड इंजरी है. अफजल ने दोनों को मारकर अधमरा कर दिया. इसके बाद जब हल्ला हुआ तो भारी संख्या में लोग जुट गये. शहर के व्यस्तम इलाका व बाजार होने के कारण यह खबर जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गयी. नगर पुलिस को भी सूचना दी गयी. इसके बाद नगर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया.

थार गाड़ी बना घटना का कारण: घर के अंदर घुसे लोगों का कहना था कि कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. दूसरी तरफ लोगों ने बताया कि हाल में ही जंगू ने अपने बेटे अफजल को एक नयी बुलेट एवं एक नयी स्कूटी खरीद कर दी थी. अब अफजल थार खरीदने की मांग कर रहा था. जंगू एवं जूली को मारकर अधमरा करने के पीछे यही कारण बताया जा रहा है.

हो रही मामले की तहकीकात: थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि बेटे द्वारा मां-बाप को पीतल के लौटा से हमला किया गया है. पिता की हालत चिंताजनक है. दोनों को रेफर कर दिया गया है। हालत चिंताजनक होने के कारण घायलों से पूछताछ नहीं किया जा सका है. बेटे को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

गिरिडीह: जिद पूरी नहीं होने पर एक पुत्र ने अपने मां-बाप पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला घर में पड़े पीतल के लोटे से किया गया. पीतल के लोटे से माता-पिता पर एक नहीं कई वार कर के अधमरा कर दिया. यह घटना गुरुवार (4 मई) की शाम नगर थाना क्षेत्र के शिव मोहल्ला की है. घायल मां-बाप में लगभग 35 वर्षीया जूली प्रवीण एवं लगभग 42 वर्षीय जंगू खान शामिल है.

दंपती की स्थिति नाजुक: जंगू की स्थिति चिंताजनक है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद नगर पुलिस ने पुत्र अफजल अहमद को हिरासत में ले लिया है. हालांकि घटना के पीछे वास्तवीक कारण का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. जूली एवं जंगू दोनों को बाहर रेफर कर दिये जाने से पुलिस भी ज्यादा पूछताछ नहीं कर सकी है.

क्या है मामला: जंगू एवं जूली का अफजल इकलौता पुत्र है. अफजल की उम्र लगभग 18 साल है. जंगू का बाजार में घर है. इसलिए वह अपनी दुकान किराये लगाया हुआ है. घटना के बाद जंगू एवं जूली को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों का कहना है कि अफजल का दिमागी हालत गुरुवार की सुबह से ही ठीक नहीं थी. अचालक शाम को वह हिंसक हो गया और अपने मां-बाप पर हमला कर दिया.

अफजल ने लोटे से कई वार जंगू के सिर पर वार किया है. जूली को भी हेड इंजरी है. अफजल ने दोनों को मारकर अधमरा कर दिया. इसके बाद जब हल्ला हुआ तो भारी संख्या में लोग जुट गये. शहर के व्यस्तम इलाका व बाजार होने के कारण यह खबर जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गयी. नगर पुलिस को भी सूचना दी गयी. इसके बाद नगर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया.

थार गाड़ी बना घटना का कारण: घर के अंदर घुसे लोगों का कहना था कि कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. दूसरी तरफ लोगों ने बताया कि हाल में ही जंगू ने अपने बेटे अफजल को एक नयी बुलेट एवं एक नयी स्कूटी खरीद कर दी थी. अब अफजल थार खरीदने की मांग कर रहा था. जंगू एवं जूली को मारकर अधमरा करने के पीछे यही कारण बताया जा रहा है.

हो रही मामले की तहकीकात: थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि बेटे द्वारा मां-बाप को पीतल के लौटा से हमला किया गया है. पिता की हालत चिंताजनक है. दोनों को रेफर कर दिया गया है। हालत चिंताजनक होने के कारण घायलों से पूछताछ नहीं किया जा सका है. बेटे को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.