गिरिडीह: डुमरी एसडीएम ने सरकारी अनाज की रक्षा में तैनात डुमरी के सहायक गोदाम प्रबंधक को हटाने की अनुशंसा कर दी है. लोगों की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया. डीएसओ ने भी इस मामले में अपनी सहमती दे दी है.
यह भी पढ़ें: ETV Bharat Impact: हटाये गए गिरिडीह के बीपीओ, 8 गुणा अधिक राशि की निकासी का आरोप
सरकारी अनाज के गोदाम में सड़ने तो कभी कालाबाजारी को लेकर हमेशा ही विभिन्न प्रखंड के सहायक प्रबंधक विवादों में रहतें हैं. इसी विवाद के जद में डुमरी प्रखंड के एजीएम भी रहे हैं. इनके खिलाफ लगातार शिकायत हो रही है.
एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने सौंपी रिपोर्ट: जेएफसी गोदाम के प्रभारी सहायक प्रबंधक संतोष कुमार पर अब कार्रवाई तय मानी जा रही है. संतोष के आचरण और उनपर लगे गंभीर आरोपों की जांच डुमरी की एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने करते हुए रिपोर्ट भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया है. अपने रिपोर्ट में एसडीएम ने साफ कहा है कि एजीएम संतोष कुमार के संदर्भ में बार-बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत से प्रतीत होता है कि इनके विरुद्ध आम जनता में रोष और असंतोष व्याप्त है. इनका व्यवहार भी जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति उचित नहीं है. ऐसे में इन्हें सहायक गोदाम प्रबंधक के प्रभार से तत्काल मुक्त कर दिया जाना चाहिए.
इधर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत ने भी कहा कि डुमरी के एजीएम के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. उनके व्यवहार को लेकर लोगों में नाराजगी है. ऐसे में पूरे मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी से करायी गई है. जांच रिपोर्ट में आरोप सही मिले हैं, ऐसे में उन्हें हटाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल डुमरी के प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक संतोष कुमार के खिलाफ लगातार लिखित और मौखिक शिकायत अधिकारियों को मिल रही थी. एजीएम संतोष हजारीबाग में रहते हैं. ऐसे में इनके गोदाम से गायब रहने की भी शिकायत की गई थी. पिछले दिनों युवा कांग्रेस के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो ने भी अधिकारियों से इनके खिलाफ शिकायत करते हुए काफी गंभीर आरोप लगाए थे. इस शिकायत के बाद जांच हुई है.