गिरिडीहः जिले के सरिया थाना क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर की करंट लगने से जम्मू-कश्मीर में मौत हो गई. मृतक का नाम डेगलाल महतो है और वह रोजी-रोटी की जुगाड़ के लिए जम्मू-कश्मीर गया था. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है.
प्रवासी मजदूर की जम्मू-कश्मीर में मौत
गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के 45 मजदूरों का काम के एवज में पौने एक करोड़ रुपये ठेकेदारों के पास बकाया रहने का मामला अभी सलटा भी नहीं था कि दूसरा एक मामला प्रवासी मजदूर की जम्मू-कश्मीर में मौत होने का सामना आ गया है. जिले के सरिया थाना क्षेत्र निवासी प्रवासी मजदूर डेगलाल महतो की करंट लगने से जम्मू-कश्मीर में मौत हो गई. वह रोजी-रोटी के लिए जम्मू-कश्मीर गया हुआ था और वहां ट्रांसमिशन लेन में मजदूरी करता था. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः नाबालिग की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मामले में यूडी केस दर्ज
करंट की चपेट आने से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जुलाई की शाम चार बजे कार्य करने के दौरान डेगलाल महतो हाई टेंशन बिजली करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी इंदिया देवी, पुत्री अन्नू कुमारी (3) और मात्र छः माह की बेटी अंशू कुमारी है. प्रवासी मजदूरों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि रोजी-रोटी कमाने जाने वाले बेरोजगार युवकों की वहां फजीहत में पड़ने से मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है.