ETV Bharat / state

गिरिडीहः शिकंजे में आया लूट का आरोपी, पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल

गिरिडीह पुलिस ने लूट में शामिल एक अपराधी को पकड़ा है. पकड़ा गया अपराधी बिहार का रहने वाला है. उसके पास से लूट की राशि भी बरामद की गयी है. हत्या समेत कई संगीन मामलों में पुलिस को अपराधी पवन की तलाश थी.

लूट का आरोपी
लूट का आरोपी
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:56 PM IST


गिरिडीहः जिले के लोकाय थाना इलाके में 3 दिन पहले हुई लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपी को शिकंजे में लिया है. पवन कुमार राउत को बिहार में जमुई के चंदवर चौक से गिरफ्तार किया गया. जिला एसपी अमित रेणू ने प्रेस वार्ता में बताया कि लूटकांड में शामिल अपराधी पवन बिहार में जमुई के गिद्धौर थाना के गांधी आश्रम गंगरा का रहने वाला था. जिसके पास से लूट की रकम और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

ये है पूरा मामला

एसपी ने बताया कि. 10 जुलाई के दिन में लोकाय नयनपुर थाना इलाके के बरमसिया जंगल में एक शख्स से लूटपाट हुई थी. 10-12 अपराधियों ने गिद्धौर निवासी सुंदरम कुमार को हथियार का डर दिखाकर और मारपीट कर उसकी बाइक और 10 हजार रुपए लूट लिए थे. इस घटना को लेकर लोकाय थाना में कांड संख्या 05/20 दर्ज करते हुए जांच शुरू की गयी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच शुरू की और पवन को जमुई से गिरफ्तार किया. पूछताछ में पवन ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकर की. पवन ने अपने साथियों के नाम का भी खुलासा किया. इस अपराधी को पकड़ने के लिए गठित छापेमार दल में एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी सुरेश लिंडा, थानसिंगडीह ओपी प्रभारी मनोज चौधरी शामिल थे.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में दो हफ्ते से भूख हड़ताल पर मजदूर, BCCL प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान

पवन पर हत्या समेत कई मामले हैं दर्ज
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया पवन कुमार राउत पुराना अपराधी रहा है. जिसपर दो हत्याकांड, छिनतई जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. इसके खिलाफ कांड संख्या 50/18 व 304/18 ( हत्या), 316/18 ( आर्म्स एक्ट) व 305/18 ( छिनतई) दर्ज हैं. इन सभी कांडों में आरोप भी दर्ज हैं. पुलिसिया पूछताछ में पवन ने और भी कई जानकारी दी है. जिसकी तलाश में पुलिस लग गई है.


गिरिडीहः जिले के लोकाय थाना इलाके में 3 दिन पहले हुई लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपी को शिकंजे में लिया है. पवन कुमार राउत को बिहार में जमुई के चंदवर चौक से गिरफ्तार किया गया. जिला एसपी अमित रेणू ने प्रेस वार्ता में बताया कि लूटकांड में शामिल अपराधी पवन बिहार में जमुई के गिद्धौर थाना के गांधी आश्रम गंगरा का रहने वाला था. जिसके पास से लूट की रकम और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

ये है पूरा मामला

एसपी ने बताया कि. 10 जुलाई के दिन में लोकाय नयनपुर थाना इलाके के बरमसिया जंगल में एक शख्स से लूटपाट हुई थी. 10-12 अपराधियों ने गिद्धौर निवासी सुंदरम कुमार को हथियार का डर दिखाकर और मारपीट कर उसकी बाइक और 10 हजार रुपए लूट लिए थे. इस घटना को लेकर लोकाय थाना में कांड संख्या 05/20 दर्ज करते हुए जांच शुरू की गयी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच शुरू की और पवन को जमुई से गिरफ्तार किया. पूछताछ में पवन ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकर की. पवन ने अपने साथियों के नाम का भी खुलासा किया. इस अपराधी को पकड़ने के लिए गठित छापेमार दल में एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी सुरेश लिंडा, थानसिंगडीह ओपी प्रभारी मनोज चौधरी शामिल थे.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में दो हफ्ते से भूख हड़ताल पर मजदूर, BCCL प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान

पवन पर हत्या समेत कई मामले हैं दर्ज
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया पवन कुमार राउत पुराना अपराधी रहा है. जिसपर दो हत्याकांड, छिनतई जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. इसके खिलाफ कांड संख्या 50/18 व 304/18 ( हत्या), 316/18 ( आर्म्स एक्ट) व 305/18 ( छिनतई) दर्ज हैं. इन सभी कांडों में आरोप भी दर्ज हैं. पुलिसिया पूछताछ में पवन ने और भी कई जानकारी दी है. जिसकी तलाश में पुलिस लग गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.