गिरीडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ गोपालडीह मोड़ में रविवार (2 अप्रैल) को शाम में हुई सड़क दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायल सवारी गाड़ी पर सवार होकर पूजा कर के लौट रहे थे. इसी दौरान रोड क्रास के क्रम में सवारी गाड़ी को ट्रक ने ठोकर मार दिया. इससे सवारी गाड़ी पर लगभग 20 से अधिक सवार थे जो घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Giridih Crime News: जिलाबदर भाजपा नेता घर में कर रहे थे आराम, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया: घायलों में अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी को इलाज के लिए डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल एवं रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर बगोदर पुलिस पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मामला की जांच पड़ताल चल रही है.
आए थे सोना पहाड़ी पूजा के लिए: बताया जाता है कि सभी हजारीबाग जिले के रामदेव खेरका के रहने वाले थे. सवारी गाड़ी पर सवार होकर सभी लोग बगोदर थाना क्षेत्र के बेको स्थित सोना पहाड़ी मंदिर पूजा अर्चना के लिए आए हुए थे. पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी लोग वापस लौट रहे थे. रविवार (2 अप्रैल) को शाम में गोपालडीह मोड़ के पास जीटी रोड क्रॉस करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने सवारी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया. इससे सवारी गाड़ी पर सवार लगभग 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
दुर्घटना में ये हुए घायल: घायलों में मीना देवी, सविता देवी, रिंकी देवी, तारा देवी, आशिष कुमार, रामचंद्र कुमार, कल्पना कुमारी, करीना रानी, कशिश कुमारी, पूनम देवी, विक्की कुमार, सत्यम कुमार, राज कुमार महतो, हीरिया देवी आदि शामिल हैं. इधर घटना के बाद भाकपा माले नेता गजेंद्र महतो एवं पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी मीना अस्पताल पहुंचे. घटना का जाएजा लेते हुए घायलों की सुध ली.