गिरिडीह: नगर थाना इलाके के ऑफिसर कॉलोनी निवासी 12 वर्षीय छोटू कुमार का अपहरण उसके सगे चाचा ने ही किया था. इसका खुलासा गिरिडीह पुलिस ने किया है. पुलिस ने अपहृत बालक को बिहार के मुजफ्फरपुर से बरामद किया है. साथ ही अपहरण में शामिल 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
गिरिडीह के ऑफिसर कॉलोनी निवासी दिगम्बर दास (रिटायर्ड सीसीएलकर्मी) का पोता 12 वर्षीय छोटू कुमार का बीते 3 फरवरी की शाम गायब हो गया था. परिजन के खोजबीन के दौरान 4 फरवरी को दिगम्बर दास को फोन पर उनके पोते की अपहरण का कॉल आया. जिसमें अपहरणकर्ताओं ने पोते को छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की. साथ ही अपरणकर्ता ने दिगम्बर दास से पैसा लेकर मधुपुर बुलाया. साथ ही उन्हें धमकी मिली कि वे कोई होशियारी करने की कोशिश करेंगे तो उनके पोते को मार दिया जाएगा. इसके बाद दिगम्बर दास और उसके परिजन मधुपुर पहुंचे, लेकिन बच्चा नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बीते 5 फरवरी को नगर थाना में की.
विशेष टीम ने शुरू की जांच
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपहृत बालक के चाचा प्रमोद दास, प्रमोद का साला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना इलाके के पकड़ी निवासी अलताफ और मुजफ्फरपुर के मानिकपुर निवासी अब्दुल खालिद को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि कांड प्रतिवेदित होते ही डीएसपी बिनोद कुमार रवानी को पूरे मामले का गंभीरता से अनुसंधान का निर्देश दिया गया. अनुसंधान के क्रम में यह साफ हो गया कि बच्चे का अपहरण उसके सगे चाचा प्रमोद ने अपने साले के साथ मिलकर किया है और मुजफ्फरपुर में रखे हुए है.
इसे भी पढ़ें- फूड सेफ्टी विभाग का जांच अभियान लगातार जारी, दुकानदारों को मिलावटी खाद्य पदार्थ ना बेचने की दी हिदायत
एसपी के दिशा निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. टीम में पुअनि प्रदीप कुमार, सअनि राजीव कुमार सिंह, आरक्षी जितेंद्र ठाकुर और विनोद कुमार को मुजफ्फरपुर भेजा गया. टीम ने मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाके के मानिकपुर गांव में छापेमारी कर अपह्रत को अभियुक्त अब्दुल खालिद के घर से बरामद किया. इस मामले में शामिल अल्ताफ और प्रमोद दास को भी गिरफ्तार किया गया. बताया कि अपहरण की साजिश अपह्रत के चाचा प्रमोद ने अपने पिता से पैसा लेने के लिया किया था.