गिरिडीह: मोहर्रम और करमा पर्व को लेकर बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलर्ट पर हैं. इसे लेकर शुक्रवार को अनुमंडल क्षेत्र के बगोदर और सरिया थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. सरिया में निकाले गए मार्च में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आर एन चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
और पढ़ें-लॉकडाउन का उल्लंघन कर होटल में ठहरे तेजप्रताप यादव, होटल मालिक और मैनेजर पर FIR दर्ज
थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि मोहर्रम और करमा पर्व को लेकर सरिया बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके माध्यम से लोगों को घरों में मोहर्रम मनाने की अपील की गई. दूसरी ओर बगोदर बाजार में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह और सीओ आशुतोष कुमार ओझा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके माध्यम से कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग के तहत शांति पूर्ण माहौल में मुहर्रम और करमा पर्व मनाने की अपील दोनों समुदाय के लोगों से की गई.