ETV Bharat / state

गिरिडीहः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक नक्सली समेत 2 हत्यारोपी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) ने छापेमारी कर एक कुख्यात नक्सली श्यामलाल टुडू और चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल और लूटकांड के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

giridih-police-arrested-one-naxali-and-two-criminal
एक नक्सली समेत 2 हत्यारोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 8:33 PM IST

गिरिडीहः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने छापेमारी कर एक कुख्यात नक्सली श्यामलाल टुडू और चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने हत्याकांड और लूटकांड के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कुख्यात नक्सली श्यामलाल टुडू गिरफ्तार

गिरिडीह जिला पुलिस टीम (Giridih Police) ने सीआरपीएफ (CRPF) के सहयोग से कुख्यात नक्सली श्यामलाल टुडू (Naxalite Shyamlal Tudu) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सली श्यामलाल टुडू उर्फ दिनेश मुर्मू उर्फ नेताजी को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया. एसपी के निर्देश पर बेंगाबाद थाना पुलिस, देवरी थाना पुलिस, भेलवाघाटी थाना पुलिस और सीआरपीएफ के सहयोग से छापेमारी की गई. इस दौरान कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ जिले के कई थानों और बिहार के भी थानों में मामले दर्ज हैं. बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर बदवारा में रोड निर्माण में लगे रोड रोलर और ट्रैक्टर को आग के हवाले करने का आरोप है. वहीं कई अन्य नक्सली गतिविधि में भी शामिल होने का आरोप है.

कैलाश यादव हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड (RJD leader Kailash Yadav Murder Case) के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. फरार आरोपी दिनेश रवानी की गिरफ्तारी देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर से की गई. आरोपी के खिलाफ बेंगाबाद थाने में राजद नेता कैलाश यादव की हत्या में शामिल होने और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज है. बेंगाबाद पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी.


वाहन लूट और हत्या में शामिल दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
बेंगाबाद पुलिस ने हत्याकांड और लूटकांड के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी मो. हनीफ को थाना क्षेत्र के डाकबंगला के समीप पिरहकट्ठा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एक स्कार्पियो वाहन के चालक की हत्या कर वाहन लूटकांड में शामिल होने का आरोप है. बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है.


एक साल पूर्व हुई थी राजद नेता की हत्या
एक वर्ष पूर्व गिरिडीह के राजद नेता कैलाश यादव की निर्मम हत्या बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा में कर दी गई थी. हत्या का आरोप मोतिलेदा पंचायत के निलंबित मुखिया सुखदेव राय और उसके पुत्र राजेश राय समेत अन्य लोगों पर था. पुलिस ने इस मामले में मुखिया समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि राजेश राय ने मधुपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. हत्याकांड में शामिल दिनेश रवानी को शनिवार को जेल भेजा गया.


स्कार्पियो वाहन चालक की हत्या
वहीं थाना क्षेत्र के पतरोडीह नदी के समीप जमुई के एक स्कार्पियो वाहन चालक की हत्या कर शव को अपराधियों ने फेंक दिया था. वहीं वाहन को लूटकर साथ ले गए थे. दो दिन बाद वाहन गांडेय थाना क्षेत्र में बरामद किया गया था. इस मामले में भी पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेज दिया था जबकि कांड में शामिल मो. हनीफ को शनिवार को जेल भेजा गया.

गिरिडीहः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने छापेमारी कर एक कुख्यात नक्सली श्यामलाल टुडू और चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने हत्याकांड और लूटकांड के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कुख्यात नक्सली श्यामलाल टुडू गिरफ्तार

गिरिडीह जिला पुलिस टीम (Giridih Police) ने सीआरपीएफ (CRPF) के सहयोग से कुख्यात नक्सली श्यामलाल टुडू (Naxalite Shyamlal Tudu) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सली श्यामलाल टुडू उर्फ दिनेश मुर्मू उर्फ नेताजी को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया. एसपी के निर्देश पर बेंगाबाद थाना पुलिस, देवरी थाना पुलिस, भेलवाघाटी थाना पुलिस और सीआरपीएफ के सहयोग से छापेमारी की गई. इस दौरान कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ जिले के कई थानों और बिहार के भी थानों में मामले दर्ज हैं. बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर बदवारा में रोड निर्माण में लगे रोड रोलर और ट्रैक्टर को आग के हवाले करने का आरोप है. वहीं कई अन्य नक्सली गतिविधि में भी शामिल होने का आरोप है.

कैलाश यादव हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड (RJD leader Kailash Yadav Murder Case) के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. फरार आरोपी दिनेश रवानी की गिरफ्तारी देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर से की गई. आरोपी के खिलाफ बेंगाबाद थाने में राजद नेता कैलाश यादव की हत्या में शामिल होने और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज है. बेंगाबाद पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी.


वाहन लूट और हत्या में शामिल दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
बेंगाबाद पुलिस ने हत्याकांड और लूटकांड के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी मो. हनीफ को थाना क्षेत्र के डाकबंगला के समीप पिरहकट्ठा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एक स्कार्पियो वाहन के चालक की हत्या कर वाहन लूटकांड में शामिल होने का आरोप है. बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है.


एक साल पूर्व हुई थी राजद नेता की हत्या
एक वर्ष पूर्व गिरिडीह के राजद नेता कैलाश यादव की निर्मम हत्या बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा में कर दी गई थी. हत्या का आरोप मोतिलेदा पंचायत के निलंबित मुखिया सुखदेव राय और उसके पुत्र राजेश राय समेत अन्य लोगों पर था. पुलिस ने इस मामले में मुखिया समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि राजेश राय ने मधुपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. हत्याकांड में शामिल दिनेश रवानी को शनिवार को जेल भेजा गया.


स्कार्पियो वाहन चालक की हत्या
वहीं थाना क्षेत्र के पतरोडीह नदी के समीप जमुई के एक स्कार्पियो वाहन चालक की हत्या कर शव को अपराधियों ने फेंक दिया था. वहीं वाहन को लूटकर साथ ले गए थे. दो दिन बाद वाहन गांडेय थाना क्षेत्र में बरामद किया गया था. इस मामले में भी पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेज दिया था जबकि कांड में शामिल मो. हनीफ को शनिवार को जेल भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.