ETV Bharat / state

गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान, चार गिरफ्तार

Giridih police arrested four animal smugglers. गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. बिरनी थाना क्षेत्र में पशुओं से लदे ट्रक को पकड़ा है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Giridih police arrested four animal smugglers by conducting vehicle checking operation
Giridih police arrested four animal smugglers by conducting vehicle checking operation
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 9:50 PM IST

गिरिडीह: जिले की पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिसमें उसे सफलता भी मिल रही है. एक बार पुलिस ने अवैध रूप से मवेशियों लदे एक ट्रक को जब्त किया है. मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. ट्रक पर लदे 41 मवेशियों को बरामद कर गौशाला भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है.

एसपी को मिली थी गुप्त सूचनाः बता दें कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की. पुलिस ने अवैध मवेशी लदे ट्रक को पकड़ा. ट्रक में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था.

वाहन चेंकिंग अभियान के दौरान मिली सफलताः इस संबंध में पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर मवेशी लदे ट्रक की धर- पकड़ के लिए बिरनी थाना क्षेत्र के विराजपुर के पास पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान राजधनवार की ओर से आ रहे मवेशी लदे ट्रक के चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी भगा दी. पुलिस ने पीछा कर ट्रक संख्या ओ आर 23 ई- 1688 को जब्त किया.

चार लोग गिरफ्तारः मामले में ट्रक चालक बिहार के भोजपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार यादव, कोडरमा अंतर्गत डोमचांच के अनिल कुमार, बिहार अंतर्गत नवादा के साजन कुमार एवं बिहार अंतर्गत नवादा के रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ट्रक पर लदे 41 मवेशियों को बरामद कर गौशाला भेज दिया गया है.

गिरिडीह: जिले की पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिसमें उसे सफलता भी मिल रही है. एक बार पुलिस ने अवैध रूप से मवेशियों लदे एक ट्रक को जब्त किया है. मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. ट्रक पर लदे 41 मवेशियों को बरामद कर गौशाला भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है.

एसपी को मिली थी गुप्त सूचनाः बता दें कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की. पुलिस ने अवैध मवेशी लदे ट्रक को पकड़ा. ट्रक में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था.

वाहन चेंकिंग अभियान के दौरान मिली सफलताः इस संबंध में पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर मवेशी लदे ट्रक की धर- पकड़ के लिए बिरनी थाना क्षेत्र के विराजपुर के पास पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान राजधनवार की ओर से आ रहे मवेशी लदे ट्रक के चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी भगा दी. पुलिस ने पीछा कर ट्रक संख्या ओ आर 23 ई- 1688 को जब्त किया.

चार लोग गिरफ्तारः मामले में ट्रक चालक बिहार के भोजपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार यादव, कोडरमा अंतर्गत डोमचांच के अनिल कुमार, बिहार अंतर्गत नवादा के साजन कुमार एवं बिहार अंतर्गत नवादा के रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ट्रक पर लदे 41 मवेशियों को बरामद कर गौशाला भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः

पैर बांधकर मालवाहक में ठूंसे जाते हैं पशुः क्रुरता बरतने वाले तस्करों पर कार्रवाई, सौ दिन में पुलिस ने 700 मवेशियों को कराया मुक्त

Gumla Crime News: शिकंजे में आठ पशु तस्कर, छापेमारी में मिले 37 मवेशी

109 पशुओं को क्रूरता से लादकर जा रहे दो कंटेंनर समेत तीन वाहन धराया, 32 मवेशियों ने तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.