गिरिडीह: हम और आप बेफिक्र होकर पर्व त्यौहार का आनंद ले सकें, सुरक्षित रहें इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में रहता है. पर्व त्यौहार में तो सतर्कता और भी बढ़ जाती है. ऐसे में अपने घरवालों को छोड़कर पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हैं. ऐसे ही कर्मियों को अपनेपन का एहसास कराने का प्रयास जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने किया है. इस मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को फूड पैकेट उपलब्ध करवाया गया.
ये भी पढ़ें- Navratri 2023: गिरिडीह का खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर है कौमी एकता की मिसाल, नवरात्रि में होती है मां की पूजा तो मोहर्रम में बैठाते हैं ताजिया
इस कार्यक्रम का शुभारंभ गिरिडीह जिले के पुलिस कप्तान दीपक शर्मा और गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सरवन केडिया द्वारा संयुक्त रूप से बड़की दुर्गा मैया के प्रांगण से किया गया. एसपी दीपक कुमार शर्मा के हाथों शहरी इलाके के कई स्थानों पर तो एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के हाथों मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विभिन्न पंडालों तथा ट्रैफिक में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रसाद के साथ साथ फूड पैकेट दिया गया. एसपी दीपक शर्मा नें कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों संग अपनेपन का एहसास करवाया है.
इस अवसर पर गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सरवन केडिया ने कहा कि हमारी सुरक्षा और विधि व्यवस्था में लगे जवान अपने घरों से दूर रहते हैं ऐसे में उनके बीच अपनेपन का एहसास कराने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है. इस दौरान मुख्य रूप से सतीश केडिया, विकास खेतान, निर्मल झुनझुनवाला मुकेश जालान, दिनेश खेतान, सुनील मोदी, अमित जालान, पवन केडिया, अमित बसईवाला, सारंग केडिया नीलकमल भारतीय, गोपाल सोंथालिया, ध्रुव सोंथालिया, निर्मल सलामपुरिया, प्रमोद अग्रवाल, चंदन केडिया, मनोज जालान सहित शहर के कई लोग उपस्थित थे.