ETV Bharat / state

Giridih News: 11वीं में नामांकन की इजाजत नहीं, नाराज एबीवीपी ने प्रिंसिपल ऑफिस में जड़ा ताला

गिरिडीह महाविद्यालय में जमकर हंगामा हुआ. एबीवीपी के छात्रों ने 11वीं कक्षा में नामांकन समेत चार सूत्री मांगों को लेकर प्रधानाध्यपक कार्यालय में ताला जड़ दिया.

Giridih News
गिरिडीह महविद्यालय में कक्षा 11वीं में नामांकन नहीं लेने का एबीवीपी ने किया विरोध
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 3:12 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: रांची विश्वविद्यालय की तर्ज पर गिरिडीह महविद्यालय में कक्षा 11वीं में नामांकन समेत चार सूत्री मांग को लेकर गिरिडीह महाविद्यालय में हंगामा हुआ. 11वीं की रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद से विद्यार्थी नाराज हैं. कभी समाहरणालय का घेराव किया जाता जाता है तो कभी प्रदर्शन. अब महाविद्यालय में 11वीं के स्टूडेंट का नामांकन नहीं हो रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया. इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

ये भी पढ़ें: 11वीं की रिजल्ट में ज्यादातर बच्चे फेल, एबीवीपी ने घेरा डीईओ कार्यालय, कहा- फिर से कॉपी की हो जांच

ये है छत्रों की मांग: एबीवीपी के कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी का कहना है कि वे लोग 11वीं में नामांकन को शुरू करवाना चाहते हैं. इसके अलावा गिरिडीह महाविद्यालय में व्याप्त लेक्चरर की समस्या, नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तक उपलब्ध करवाना, महाविद्यालय परिसर में पानी की समस्या को दूर करने की उनकी मांग है. मांग पूरी नहीं हुई तो महाविद्यालय परिसर में ताला जड़ा जाएगा. मौके पर जिला संयोजक विजय ओझा, नगर मंत्री उज्ज्वल तिवारी, सह मंत्री मंटू मुर्मू, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, कॉलेज उपाध्यक्ष विकास वर्मा, नितेश तिवारी, सौरभ दुबे, विवेक कुमार, अमन, दानिश, तिलक पंडित, रोसिब, ईशु, साहिल, अंजली कुमारी, सकलैन, सलमान सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

प्राचार्य ने खड़े किए हाथ: इस विषय पर प्राचार्य अजय मुरारी से बात की गई. उनका कहना है कि 11वीं में नामांकन लेने से ऊपर से ही मनाही है. रही बात नई पुस्तक की तो उसे मंगाया गया है. पीजी में शिक्षक की कमी है. इसपर बात की जा रही है. कहा कि शिक्षकों की कमी से संबंधित जो भी परेशानी है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: रांची विश्वविद्यालय की तर्ज पर गिरिडीह महविद्यालय में कक्षा 11वीं में नामांकन समेत चार सूत्री मांग को लेकर गिरिडीह महाविद्यालय में हंगामा हुआ. 11वीं की रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद से विद्यार्थी नाराज हैं. कभी समाहरणालय का घेराव किया जाता जाता है तो कभी प्रदर्शन. अब महाविद्यालय में 11वीं के स्टूडेंट का नामांकन नहीं हो रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया. इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

ये भी पढ़ें: 11वीं की रिजल्ट में ज्यादातर बच्चे फेल, एबीवीपी ने घेरा डीईओ कार्यालय, कहा- फिर से कॉपी की हो जांच

ये है छत्रों की मांग: एबीवीपी के कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी का कहना है कि वे लोग 11वीं में नामांकन को शुरू करवाना चाहते हैं. इसके अलावा गिरिडीह महाविद्यालय में व्याप्त लेक्चरर की समस्या, नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तक उपलब्ध करवाना, महाविद्यालय परिसर में पानी की समस्या को दूर करने की उनकी मांग है. मांग पूरी नहीं हुई तो महाविद्यालय परिसर में ताला जड़ा जाएगा. मौके पर जिला संयोजक विजय ओझा, नगर मंत्री उज्ज्वल तिवारी, सह मंत्री मंटू मुर्मू, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, कॉलेज उपाध्यक्ष विकास वर्मा, नितेश तिवारी, सौरभ दुबे, विवेक कुमार, अमन, दानिश, तिलक पंडित, रोसिब, ईशु, साहिल, अंजली कुमारी, सकलैन, सलमान सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

प्राचार्य ने खड़े किए हाथ: इस विषय पर प्राचार्य अजय मुरारी से बात की गई. उनका कहना है कि 11वीं में नामांकन लेने से ऊपर से ही मनाही है. रही बात नई पुस्तक की तो उसे मंगाया गया है. पीजी में शिक्षक की कमी है. इसपर बात की जा रही है. कहा कि शिक्षकों की कमी से संबंधित जो भी परेशानी है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.