गिरिडीह: लॉकडाउन में देश के दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की वापसी लगातार हो रही है. मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में गुजरात के सूरत से चले स्पेशल ट्रेन से सवार होकर 1145 प्रवासी मजदूर गिरिडीह पहुंचे. इन मजदूरों को डीसी ने रिसीव किया और बाद में उनको प्रखंड के सरकारी क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया.
लॉकडाउन के बाद से विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूरों की घर वापसी लगातार हो रही है. बुधवार की सुबह गुजरात के सूरत से चले स्पेशल ट्रेन से गिरिडीह के 1,145 मजदूर धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतरे.
यहां के बाद इन मजदूरों को 46 बसों के सहारे गिरिडीह लाया गया और विभिन्न प्रखंडों में भेजा गया. मजदूरों को रिसीव करने से लेकर उन्हें बस पर बैठाकर उनके प्रखंडों तक भेजने के दौरान गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेंद्र कुमार झा मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः जालंधर से पलामू पहुंचा स्पेशल ट्रेन, 1188 मजदूर मौजूद
इस दौरान मजदूरों की स्क्रीनिंग भी किया गया. दोनों अधिकारियों ने मजदूरों को क्वॉरंटाइन में रहने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि अभी सभी मजदूरों को उनके प्रखंड मुख्यालय भेजा गया है.
सभी मजदूरों को प्रखण्ड में बने स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. इसके बाद सभी का स्वाब लेकर जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का कदम उठाया जाएगा.