गिरिडीह: जिले के एरिया और ढोरी कोलियरी के महाप्रबंधक एम. के. अग्रवाल ने महाप्रबंधक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही जीएम गिरिडीह कोलियरी के ओपनकास्ट और कबरीबाद माइंस पहुंचे और निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न होने के बाद उन्होंने यूनियन, कॉन्ट्रेक्टर संघ के साथ भी अलग-अलग बैठक की और विभिन्न दिशा निर्देश दिए.
टीम बनाकर किया जायेगा कार्य
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गिरिडीह कोलियरी में कोयला उत्पादन की असीम संभावनाएं हैं. सीसीएल मुख्यालय द्वारा दिये गये कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में हासिल किया जायेगा. इसके लिए सबों को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. जिसके लिए गिरिडीह कोलियरी के विकास के लिए टीम बनाकर कार्य किया जायेगा. वहीं कबरीबाद माइंस को सीटीओ के लिए पूरा प्रयास किया गया है. उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष के इसी तिमाही में कबरीबाद माइंस को सीटीओ मिल जायेगा. इसके बाद यहां के लिए कोयला उत्पादन लक्ष्य तय होगा.
ये भी पढ़ें-पलामू में मिले 7 नए कोरोना मरीज, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन
ओसीपी में ओबी हटाने में तेजी लाने का दिया निर्देश
महाप्रबंधक ने कहा कि बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आवश्यकता होती है. लिहाजा कर्मचारियों और अधिकारियों के बूते कोयले की आपूर्ति करने में तेजी लाया जायेगा. इस दौरान उन्होंने ओसीपी में ओबी हटाने में तेजी लाने का निर्देश दिया. इससे पूर्व महाप्रबंधक के गिरिडीह कोलियरी पहुंचने पर सर्वप्रथम परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, वरीय कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मौके पर ओसीपी माइंस मैनेजर अनिल कुमार पासवान, कबरीबाद माइंस मैनेजर जीएस मीणा, अकरम खान, जे ककोटिया, राजीव पटेल, ब्रजेश कुमार, राजू चौधरी, राजू शर्मा, अमित कुमार आदि मौजूद थे.