गिरिडीह: जिले की एक युवती की मौत सड़क हादसे में रविवार (16 अप्रैल) को हो गई. युवती की मौत मुफ्फसिल थाना इलाके के मसमोहना मोड़ के समीप हुई है. मृतका पचंबा थाना इलाके के कुसमाटांड निवासी शिबू मरांडी की 19 वर्षीय पुत्री ललिता मरांडी थी. इस मामले में युवती के कथित प्रेमी मुफ्फसिल थाना इलाके के कोदईया निवासी सुरेंद्र सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरेंद्र पर लड़की के अपहरण कर भगा ले जाने का आरोप है.
दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी युवती: गौरतलब है कि मृतका ललिता कॉलेज की छात्रा थी. वह शहर के ससांग बेड़ा में रहकर पढ़ाई कर रही थी. ललिता की दोस्ती सुरेंद्र के साथ थी. इस बीच शनिवार की शाम को ललिता के घरवालों को सूचित किये बगैर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर सुरेंद्र गिरिडीह शहर से अपने गांव की तरफ जा रहा था. रास्ते में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. और ललिता की मौत हो गई. मामले की सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए घटना की सूचना मृतका के घरवालों को दी. सूचना पर मृतका के पिता व अन्य परिजन पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवाया.
परिवार के लोगों ने लगए ये आरोप: इस बीच मृतका के परिजनों ने युवक सुरेंद्र सोरेन पर गंभीर आरोप लगाया है. युवक के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाया गया है. इस आरोप के बाद पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक सुरेंद्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. बाकी युवती की मौत सड़क हादसे में हुई है. आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है.