ETV Bharat / state

Giridih News: कथित प्रेमी के साथ बाइक से जा रही थी युवती, सड़क हादसे में मौत, पुलिस ने किया लड़के को गिरफ्तार

जिले एक युवती की मौत हो गई है. इस घटना के उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला अपहरण के बाद सड़क दुर्घटना में मौत से जुड़ा है.

Giridih Road Accident
गिरिडीह सड़क हादसे में युवती की मौत
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 10:45 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: जिले की एक युवती की मौत सड़क हादसे में रविवार (16 अप्रैल) को हो गई. युवती की मौत मुफ्फसिल थाना इलाके के मसमोहना मोड़ के समीप हुई है. मृतका पचंबा थाना इलाके के कुसमाटांड निवासी शिबू मरांडी की 19 वर्षीय पुत्री ललिता मरांडी थी. इस मामले में युवती के कथित प्रेमी मुफ्फसिल थाना इलाके के कोदईया निवासी सुरेंद्र सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरेंद्र पर लड़की के अपहरण कर भगा ले जाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: Giridih Crime News: हथियारबंद अपराधियों ने वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर लूट ली हजारों की संपत्ति, विरोध जताने पर पत्नी को लगाए लप्पड़ थप्पड़

दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी युवती: गौरतलब है कि मृतका ललिता कॉलेज की छात्रा थी. वह शहर के ससांग बेड़ा में रहकर पढ़ाई कर रही थी. ललिता की दोस्ती सुरेंद्र के साथ थी. इस बीच शनिवार की शाम को ललिता के घरवालों को सूचित किये बगैर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर सुरेंद्र गिरिडीह शहर से अपने गांव की तरफ जा रहा था. रास्ते में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. और ललिता की मौत हो गई. मामले की सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए घटना की सूचना मृतका के घरवालों को दी. सूचना पर मृतका के पिता व अन्य परिजन पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवाया.

परिवार के लोगों ने लगए ये आरोप: इस बीच मृतका के परिजनों ने युवक सुरेंद्र सोरेन पर गंभीर आरोप लगाया है. युवक के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाया गया है. इस आरोप के बाद पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक सुरेंद्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. बाकी युवती की मौत सड़क हादसे में हुई है. आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है.

देखें वीडियो

गिरिडीह: जिले की एक युवती की मौत सड़क हादसे में रविवार (16 अप्रैल) को हो गई. युवती की मौत मुफ्फसिल थाना इलाके के मसमोहना मोड़ के समीप हुई है. मृतका पचंबा थाना इलाके के कुसमाटांड निवासी शिबू मरांडी की 19 वर्षीय पुत्री ललिता मरांडी थी. इस मामले में युवती के कथित प्रेमी मुफ्फसिल थाना इलाके के कोदईया निवासी सुरेंद्र सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरेंद्र पर लड़की के अपहरण कर भगा ले जाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: Giridih Crime News: हथियारबंद अपराधियों ने वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर लूट ली हजारों की संपत्ति, विरोध जताने पर पत्नी को लगाए लप्पड़ थप्पड़

दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी युवती: गौरतलब है कि मृतका ललिता कॉलेज की छात्रा थी. वह शहर के ससांग बेड़ा में रहकर पढ़ाई कर रही थी. ललिता की दोस्ती सुरेंद्र के साथ थी. इस बीच शनिवार की शाम को ललिता के घरवालों को सूचित किये बगैर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर सुरेंद्र गिरिडीह शहर से अपने गांव की तरफ जा रहा था. रास्ते में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. और ललिता की मौत हो गई. मामले की सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए घटना की सूचना मृतका के घरवालों को दी. सूचना पर मृतका के पिता व अन्य परिजन पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवाया.

परिवार के लोगों ने लगए ये आरोप: इस बीच मृतका के परिजनों ने युवक सुरेंद्र सोरेन पर गंभीर आरोप लगाया है. युवक के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाया गया है. इस आरोप के बाद पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक सुरेंद्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. बाकी युवती की मौत सड़क हादसे में हुई है. आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.