गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के तुईयो गांव में 9 साल पहले सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगाने और क्षेत्र के विकास कार्य को रोकने के मामले में 25 लाख के इनामी नक्सली अजय महतो, 10 लाख के इनामी बच्चन और जेल में बंद नक्सली नवीन मांझी समेत 16 नक्सलियों पर अभियोजन चलाया जाएगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इस संबंध में सरकार के प्रधान सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से धारा 13 यूएपी के अंतर्गत अभियोजन स्वीकृत्यादेश पारित करने की अनुशंसा कर दी है.
डीसी ने अभियोजन स्वीकृत्यादेश डुमरी थाना कांड संख्या 36/11 दिनांक - 29 जून 2011 के प्राथमिकी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 13 यूएपी एक्ट के तहत अभियोजन की स्वीकृति की अनुशंसा की है. प्राथमिकी अभियुक्तों में डुमरी थाना क्षेत्र के चिनोकेरा के नवीन मांझी उर्फ भुवन मांझी, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पीपराडीह के रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा, नावाडीह पाण्डेयडीह के अजय महतो उर्फ अंजन उर्फ टाइगर उर्फ श्रीकांत उर्फ वासुदेव और बिरापहाड़ी के विपिन मंडल, खुखरा थाना क्षेत्र के झालवाडीह के दीनदयाल मांझी और भेलवाडीह नुनुचंद महतो उर्फ नुनू बाबा, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के महेशदवा के संतोष मांझी उर्फ संतोष किस्कु, भंडरा के दिनेश मांझी, जामदाहा के करमू मांझी उर्फ करमू बेसरा, लेडवा के लक्ष्मण राय उर्फ रमी और मनोज राय, निमियाघाट थाना क्षत्र के जोभी छकोडीह के प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मुर्मू और दलान चक्की के कानु मांझी, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जोन्हरबेड़ा के अरूण मांझी और खुखरा थाना क्षेत्र के कुड़को के समरेश मांझी शामिल है.
इसे भी पढे़ं:-ट्यूशन के बहाने शिक्षक बच्चियों के साथ करता था छेड़खानी, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
क्या है मामला
डुमरी थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजीव कुमार ने स्वयं अपने बयान पर यह प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में अभियुक्तों के अलावा अन्य अज्ञात भाकपा माओवादी के हथियार बंद नक्सलियों पर तुईयो गांव में आकर ग्रामीण सड़क चैनपुर से बरमसिया तक निर्माण कार्य करा रहे वरूण कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक रोलर और कुछ दूरी पर खड़े एक ट्रैक्टर में आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप है.