गिरिडीह: कोल इंडिया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चला रहा है. यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलना है. इस अभियान के तहत सीसीएल गिरिडीह एरिया द्वारा कचरा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. गिरिडीह क्षेत्र के महाप्रबंधक बासब चौधरी के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है. यह अभियान शुक्रवार को जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट उसरी झरना पर चलाया गया.
यह भी पढ़ें: भारत सरकार के स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने में जुटा नगर निगम, नगर आयुक्त ने लोगों से एक घंटे श्रमदान करने की अपील की
यहां सीसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसरी फॉल के आसपास फैली गंदगी को झाड़ू और कुदाल से साफ किया. इस दौरान यहां कूड़ादान भी रखा हुआ था. वहीं यहां आने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया. बताया गया कि यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसे में यहां गंदगी फैलाना उचित नहीं है.
जीएम बासब चौधरी ने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद सीसीएल कर्मी गिरिडीह रेलवे स्टेशन की सफाई करेंगे. उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान के अलावा सीसीएल डीएवी स्कूल में बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. इधर, मुखिया शिवनाथ साव ने भी झरने के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की.
ये रहे मौजूद: इस दौरान सीसीएल अधिकारी अनिल पासवान, आरपी यादव, श्रवण कुमार, शम्मी कपूर, राजवर्धन, विवेक प्रजापति और मुखिया शिवनाथ साव मौजूद थे. बता दें कि केंद्र सरकार ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश भर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का मनाने की घोषणा की है. 2 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छ भारत अभियान के नौ वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए इस अभिय़ान की शुरुआत की गई है.