ETV Bharat / state

JP Nadda: चार घंटे में दूसरी बार बदला भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम, अब फिर से 22 जून को पहुंचेंगे गिरिडीह - National President JP Nadda Giridih

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम गिरिडीह में है. यहां वे सभा को सम्बोधित करेंगे. हालांकि तय कार्यक्रम में लगातार बदलाव हो रहा है. अब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 जून की जगह 22 की सुबह ही गिरिडीह पहुंचेंगे.

National President JP Nadda
चार घंटे के अंदर जेपी नड्डा के कार्यक्रम में दूसरी बार बदलाव
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 3:54 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में लगातार फेरबदल हो रहा है. चार घंटे के अंदर कार्यक्रम में दूसरी बार बदलाव किया गया है. अब पूर्व घोषित 22 जून को ही नड्डा गिरिडीह पहुंचेंगे. हालांकि इस बार जनसभा का समय दोपहर के दो बजे की जगह पूर्वाहन 10 बजे होगा.

ये भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में फेरबदल, अब 22 नहीं 23 जून को गिरिडीह आयेंगे जेपी नड्डा

इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने सूचना जारी की थी. उसमें कार्यक्रम की तिथि को 23 जून बताया गया था. इस सूचना के जारी होने के चार घंटे के बाद कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी व कार्यक्रम के संयोजक सह बोकारो विधायक विरंची नारायण ने प्रेस वार्ता की.

प्रेस वार्ता में यह बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओडिशा के कालाहाडी से रांची आयेंगे. वहां से वे हेलीकाप्टर के माध्यम से गिरिडीह पहुंचेंगे. बताया कि यह तब्दीली गिरिडीह हवाई अड्डे के रनवे का छोटा रहने के कारण किया गया है. बताया कि जिस जहाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष आते है, उसके लिए यहां का रनवे छोटा है. यहां नाइट स्टे की भी सुविधा नहीं है. यही कारण है कि कार्यक्रम में लगातार फेरबदल किया गया.

मोदी है तो मुमकिन है: दूसरी तरफ इस प्रेस वार्ता को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी संबोधित किया. उन्होंने बताया कि 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने. इसके बाद निरंतर देश तरक्की की राह पर चलता रहा. सभी क्षेत्र में बेहतर से बेहतर काम हुआ. आज देश के लोग तनावमुक्त जिंदगी जी रहे हैं. बताया कि नौ वर्ष के कार्यकाल को देखते हुए देश की जनता यह बार बार कह रही है कि मोदी है तो मुमकिन है.

यहां बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा महाजनसम्पर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम गिरिडीह में तय हुआ है. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी अलावा बोकारो विधायक विरंची नारायण कैंप किए हुए हैं. मंडल के अध्यक्ष के अलावा विभिन्न मोर्चा के सातों मोर्चा के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला पदाधिकारी सहित प्रमुख लोगों संग बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.

इस कार्यक्रम में 65 मंडल के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. सात विधानसभा क्षेत्र क्रमशः गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, धनवार, बगोदर, डुमरी और कोडरमा से पूर्ण रूप से लोग शामिल होंगे. जबकि टुंडी, बाघमारा, बेरमो व गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लोग आंशिक रूप से शामिल होंगे. कार्यक्रम में मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, प्रदीप वर्मा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय, रविन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी आदि मौजूद रहेंगे हैं. 22 जून की सभा में नड्डा मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल पर प्रकाश डालेंगे.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में लगातार फेरबदल हो रहा है. चार घंटे के अंदर कार्यक्रम में दूसरी बार बदलाव किया गया है. अब पूर्व घोषित 22 जून को ही नड्डा गिरिडीह पहुंचेंगे. हालांकि इस बार जनसभा का समय दोपहर के दो बजे की जगह पूर्वाहन 10 बजे होगा.

ये भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में फेरबदल, अब 22 नहीं 23 जून को गिरिडीह आयेंगे जेपी नड्डा

इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने सूचना जारी की थी. उसमें कार्यक्रम की तिथि को 23 जून बताया गया था. इस सूचना के जारी होने के चार घंटे के बाद कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी व कार्यक्रम के संयोजक सह बोकारो विधायक विरंची नारायण ने प्रेस वार्ता की.

प्रेस वार्ता में यह बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओडिशा के कालाहाडी से रांची आयेंगे. वहां से वे हेलीकाप्टर के माध्यम से गिरिडीह पहुंचेंगे. बताया कि यह तब्दीली गिरिडीह हवाई अड्डे के रनवे का छोटा रहने के कारण किया गया है. बताया कि जिस जहाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष आते है, उसके लिए यहां का रनवे छोटा है. यहां नाइट स्टे की भी सुविधा नहीं है. यही कारण है कि कार्यक्रम में लगातार फेरबदल किया गया.

मोदी है तो मुमकिन है: दूसरी तरफ इस प्रेस वार्ता को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी संबोधित किया. उन्होंने बताया कि 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने. इसके बाद निरंतर देश तरक्की की राह पर चलता रहा. सभी क्षेत्र में बेहतर से बेहतर काम हुआ. आज देश के लोग तनावमुक्त जिंदगी जी रहे हैं. बताया कि नौ वर्ष के कार्यकाल को देखते हुए देश की जनता यह बार बार कह रही है कि मोदी है तो मुमकिन है.

यहां बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा महाजनसम्पर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम गिरिडीह में तय हुआ है. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी अलावा बोकारो विधायक विरंची नारायण कैंप किए हुए हैं. मंडल के अध्यक्ष के अलावा विभिन्न मोर्चा के सातों मोर्चा के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला पदाधिकारी सहित प्रमुख लोगों संग बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.

इस कार्यक्रम में 65 मंडल के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. सात विधानसभा क्षेत्र क्रमशः गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, धनवार, बगोदर, डुमरी और कोडरमा से पूर्ण रूप से लोग शामिल होंगे. जबकि टुंडी, बाघमारा, बेरमो व गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लोग आंशिक रूप से शामिल होंगे. कार्यक्रम में मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, प्रदीप वर्मा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय, रविन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी आदि मौजूद रहेंगे हैं. 22 जून की सभा में नड्डा मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल पर प्रकाश डालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.