ETV Bharat / state

Dumri By Election: हटाए गए गिरिडीह-चंदनक्यारी के अंचलाधिकारी, तीन साल से जमे थे पदाधिकारी - झारखंड न्यूज

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए गिरिडीह और बोकारो के दो अंचल अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है. यह ट्रांसफर मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग की अनुशंसा पर किया गया है.

Giridih and Chandankiyari CO transferred due to Dumri by election
डिजाइन इमेजेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 2:09 PM IST

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर गिरिडीह के अंचलाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है. गिरिडीह के अलावा बोकारो के चंदनक्यारी के अंचलधिकारी का भी स्थानांतरण किया गया है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: गिरिडीह के डाकबंगला चेकनाका से गायब मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण, डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

यह ट्रांसफर मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग की अनुशंसा पर झारखंड सरकार राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया है. राज्यपाल के आदेश पर सरकार के उपसचिव रामेश्वर लेयांगी ने अधिसूचना भी जारी किया गया है. कहा गया है कि मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग ने दो पत्र 9 अगस्त और 15 अगस्त को लिखा था. पत्र में डुमरी विधानसभा उपचुनाव, 2023 के दृष्टिपथ 03 वर्ष या उससे अधिक वर्ष तक एक जगह पर पदस्थापित पदाधिकारियों की आदर्श आचार संहिता के अध्याय-20 की कंडिका- 20.9 के अनुरूप स्थानांतरण करने के लिए अनुरोध किया गया था. इसके आलोक में ये अधिसूचना निर्गत की गयी है.

giridih-and-chandankiyari-co-transferred-due-to-dumri-by-election
अधिसूचना की कॉपी

कहां थे और कहां गए पदाधिकारीः झारखंड सरकार राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बोकारो जिले के चंदनकियारी अंचलाधिकारी रामा रविदास स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अंचल अधिकारी, राजनगर, जिला- सरायकेला-खरसावों के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं गिरिडीह सदर के अंचलधिकारी रवि भूषण प्रसाद को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी, चाकुलिया, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. बता दें कि डुमरी में चुनाव के मद्देनजर तीन साल से जमे पदाधिकारी का स्थानांतरण किया जा रहा है.

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर गिरिडीह के अंचलाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है. गिरिडीह के अलावा बोकारो के चंदनक्यारी के अंचलधिकारी का भी स्थानांतरण किया गया है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: गिरिडीह के डाकबंगला चेकनाका से गायब मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण, डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

यह ट्रांसफर मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग की अनुशंसा पर झारखंड सरकार राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया है. राज्यपाल के आदेश पर सरकार के उपसचिव रामेश्वर लेयांगी ने अधिसूचना भी जारी किया गया है. कहा गया है कि मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग ने दो पत्र 9 अगस्त और 15 अगस्त को लिखा था. पत्र में डुमरी विधानसभा उपचुनाव, 2023 के दृष्टिपथ 03 वर्ष या उससे अधिक वर्ष तक एक जगह पर पदस्थापित पदाधिकारियों की आदर्श आचार संहिता के अध्याय-20 की कंडिका- 20.9 के अनुरूप स्थानांतरण करने के लिए अनुरोध किया गया था. इसके आलोक में ये अधिसूचना निर्गत की गयी है.

giridih-and-chandankiyari-co-transferred-due-to-dumri-by-election
अधिसूचना की कॉपी

कहां थे और कहां गए पदाधिकारीः झारखंड सरकार राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बोकारो जिले के चंदनकियारी अंचलाधिकारी रामा रविदास स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अंचल अधिकारी, राजनगर, जिला- सरायकेला-खरसावों के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं गिरिडीह सदर के अंचलधिकारी रवि भूषण प्रसाद को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी, चाकुलिया, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. बता दें कि डुमरी में चुनाव के मद्देनजर तीन साल से जमे पदाधिकारी का स्थानांतरण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.