गिरिडीह: जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा कर्तव्य के प्रति काफी संजीदा हैं. ऐसी ही संजीदिगी बुधवार को पपरवाटांड में देखने को मिली. दरअसल पति के साथ स्कूटी पर जा रही एक अधेड़ महिला सड़क पर गिरी गई. सड़क पर गिरते ही वह बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के वक्त उसी स्थान से एसपी गुजर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Giridih News: गिरिडीह में बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
एसपी ने खुदे खड़े होकर कराया इलाज: एसपी दीपक कुमार शर्मा की नजर सड़क पर गिरी महिला पर पड़ी. वे खुद ही वाहन से उतरे महिला को अपनी ही गाड़ी पर लादा और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां पर एसपी के बॉडीगार्ड संतोष कुमार यादव और दयानन्द पाण्डेय के साथ घायल को लेकर इमरजेंसी में पहुंच गए. खुद ही खड़ा रहकर महिला का प्राथमिक उपचार करवाया. यहां गिरिडीह सदर अस्पताल में सिविल सर्जन एसपी मिश्रा भी पहुंचे. उन्होंने भी मरीज का हाल जाना और उसका बेहतर इलाज करने का निर्देश चिकित्सक को दिया.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, मुफ्फसिल थाना इलाके के उदनाबाद निवासी मालती देवी अपने पति बासुदेव वर्मा के साथ अपने मायके पीरटांड के कुम्हरलालो गयी थी. बुधवार को दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर कुम्हरलालो से वापस उदनाबाद लौट रहे थे. मालती देवी स्कूटी में पीछे बैठी थी. पपरवाटांड के समीप वह स्कूटी से नीचे आ गिरी. जिस वक्त यह घटना घटी उसी वक्त संयोग से गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा उसी स्थान से गुजर रहे थे. घटना देखकर उन्होंने चालक से वाहन को रुकवाया और मानव धर्म का निर्वाहन करते हुए घायल को खुद ही अस्पताल पहुंचाया.