ETV Bharat / state

गिरिडीहः सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित भू-रैयतों की बैठक, आवासीय दर पर मुआवजे की मांग

गिरिडीह में चल रहे सड़क निर्माण काम के शुरू होने के बाद प्रभावित भू- रैयतों को नोटिस आया है. नोटिस में मुआवजा राशि का मापदंड कृषि के आधार पर तय किया गया है. लेकिन भू- रैयतों की मांग है कि उन्हें मुआवजा आवासीय दर पर दिया जाए.

भू- रैयत संघ के अध्यक्ष
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:32 AM IST

गिरिडीह/बगोदरः बगोदर प्रखंड के अटका आईटीआई कॉलेज कैंपस में भू- रैयतों ने बैठक की. इस बैठक में अपनी मांगों को लेकर सभी ने रणनीति बनाई. डीसी से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया.

देखें पूरी खबर


बता दें कि, जीटी रोड़ सिक्स लेन के प्रभावित भू-रैयतों को नोटिस मिलने के बाद से लगातार आंदोलन हो रहे हैं. रोड चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की एवज में सरकारी स्तर से तय किए गए मुआवजा राशि के मापदंड का भू-रैयतों ने विरोध किया है.

ये भी देखें- बोकारो से दिल्ली, कोलकाता है अभी दूर, एयरपोर्ट का कछुए की चाल से किया जा रहा निर्माण


मुआवजा का मापदंड कृषि के आधार पर तय किया गया है. जबकि भू- रैयतों का कहना है कि हमें आवासीय दर पर मुआवजे का भुगतान मिले. अपनी मांगों को लेकर भू- रैयत संघ के प्रतिनिधिमंडल सीएम के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था और समाधान किए जाने की मांग की थी.


बैठक में उपस्थित भू- रैयत संघ के अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने बताया कि संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर शीघ्र ही गिरिडीह डीसी से मुलाकात करेगी.

गिरिडीह/बगोदरः बगोदर प्रखंड के अटका आईटीआई कॉलेज कैंपस में भू- रैयतों ने बैठक की. इस बैठक में अपनी मांगों को लेकर सभी ने रणनीति बनाई. डीसी से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया.

देखें पूरी खबर


बता दें कि, जीटी रोड़ सिक्स लेन के प्रभावित भू-रैयतों को नोटिस मिलने के बाद से लगातार आंदोलन हो रहे हैं. रोड चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की एवज में सरकारी स्तर से तय किए गए मुआवजा राशि के मापदंड का भू-रैयतों ने विरोध किया है.

ये भी देखें- बोकारो से दिल्ली, कोलकाता है अभी दूर, एयरपोर्ट का कछुए की चाल से किया जा रहा निर्माण


मुआवजा का मापदंड कृषि के आधार पर तय किया गया है. जबकि भू- रैयतों का कहना है कि हमें आवासीय दर पर मुआवजे का भुगतान मिले. अपनी मांगों को लेकर भू- रैयत संघ के प्रतिनिधिमंडल सीएम के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था और समाधान किए जाने की मांग की थी.


बैठक में उपस्थित भू- रैयत संघ के अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने बताया कि संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर शीघ्र ही गिरिडीह डीसी से मुलाकात करेगी.

Intro:मांगों को लेकर भू- रैयतों ने बनाई रणनीति, डीसी से मिलकर मांगों को रखेंगे

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के अटका आईटीआई कॉलेज कैंपस में भू- रैयतों ने गुरुवार को बैठक कर मांगों को लेकर रणनीति बनाई. इसी कड़ी में डीसी से मिलकर मांगों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. बता दें कि जीटी रोड़ सिक्स लेन के प्रभावित भू- रैयत नोटिस मिलने के बाद से लगातार आंदोलनरत है. रोड चौड़ीकरण के लिए किए गए जमीन अधिग्रहण के एवज में सरकारी स्तर से तय किए गए मुआवजा के मापदंड का भू-रैयतों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। मुआवजा का मापदंड कृषि के आधार पर तय किया गया है जबकि भू- रैयतों के द्वारा आवासीय दर पर मुआवजा की भुगतान किए जाने की मांग की जा रही है. बता दें अपनी मांगों को लेकर भू- रैयत संघ के प्रतिनिधि मंडल सीएम के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था एवं इसका समाधान किए जाने की मांग की थी. बैठक में उपस्थित भू- रैयत संघ के अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने बताया कि संघ का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर शीघ्र हीं गिरिडीह डीसी से मुलाकात करेंगे।




Conclusion:बाइट शत्रुध्न प्रसाद मंडल, अध्यक्ष, भू- रैयत संघ

भू- रैयत लक्ष्मण प्रसाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.