गिरीडीहः गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने बेंगाबाद के डाकबंगला चौक से अहिल्यापुर मोड़ तक सड़क जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास (Gandey MLA Laid Foundation Of Road Renovation) किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड के कई गांव को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है. वहीं धनबाद-देवघर और देवघर-जामताड़ा को जोड़ने वाला लिंक रोड भी है. सैकड़ों वाहनों का परिचालन इस मार्ग पर हर दिन होता है. लंबे समय से क्षेत्र के लोग सड़क जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे. आरसीडी के तहत 42 किलोमीटर लंबी सड़क के जीर्णोद्धार का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त गांडेय विधानसभा के कई महत्वपूर्ण सड़कों और पुल-पुलिया के निर्माण का काम किया जा रहा है. विधायक ने बताया कि बेंगाबाद-लुप्पी पथ और छोटकी खरगडीहा-ओझाडीह पथ का जीर्णोद्धार जल्द किया जाएगा. कहा कि बेंगाबाद-लुप्पी पथ के नव निर्माण के लिए आरसीडी को अनुसंशा भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें-पावर सबस्टेशन के उद्घाटन में बत्ती गुल, जनरेटर के सहारे हुआ आयोजन
नल-जल योजना के कार्य पर जताई असंतुष्टिः विधायक ने कहा कि राज्य सरकार सूबे की जनता को हर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है. सरकार की नल-जल योजना एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत हर घर नल से पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि नल-जल योजना का काम धीमी गति से चल रहा है. कार्य के प्रति उन्होंने असंतुष्टि जताते हुए कहा कि विभिन्न स्थानों से शिकायतें मिल रही हैं. इसको लेकर विभागीय अधिकारियों से बात की गई है. वहीं उपायुक्त को भी मामले से अवगत करा दिया गया है. उपायुक्त के माध्यम से विभागीय सचिव को भी शिकायत की गई है. कहा कि इस योजना का निरीक्षण वरीय अधिकारियों ने किया था और उन्होंने कार्य पर असंतुष्टि जताई है. कहा कि कार्य प्रगति और गुणवत्ता में सुधार के लिए वह उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं.
सूबे में खुशहाली लाने के लिए सरकार कटिबद्धः विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य की जनता की खुशहाली के लिए सरकार कटिबद्ध है. विधायक ने सरकार की मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले योजना का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों योजनाएं बहुत लाभकारी है. बेरोजगार युवा और पढ़ने वाली छात्राएं इन योजनाओं का लाभ ले रही हैं.