गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के बाघमारा के पास हुए सड़क लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात को Wanted Gondu turi गिरोह के पुराने पेशेवर अपराधियों ने अंजाम दिया था. गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपियों के नाम रघुसिंघा निवासी गोन्दू तुरी उर्फ सत्यनारायण तुरी, पचंबा का चुन्नू राउत, पचम्बा का रिजवान अंसारी और गोंदलीटांड का प्रवीण तुरी बताए गए हैं. इनके पास से लूट की राशि में से इन्हें मिला हिस्सा, मोबाइल, पेड़ को काटने में प्रयुक्त आरी बरामद कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-यह झारखंड की जेल है भाई साहब, यहां गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की होती है दावत
मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने बताया कि 6 जनवरी को कोवाड़-कोडरमा पथ पर बाघमारा के पास रात में पेड़ काटकर सड़क को बाधित कर दिया गया था. इस दौरान मार्ग से गुजर रहे तीन वाहनों को अपराधियों ने अपना शिकार बनाया. घटना को लेकर एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल अधिकारियों ने जांच की तो गोन्दू का नाम सामने आया. इसके बाद खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि गोन्दू तुरी एक कुख्यात अपराधी है. वह लूट, डकैती समेत कई कांडों में वांछित है. इसके खिलाफ न्यायालय से भी स्थायी वारंट जारी किया गया है. प्रवीण तुरी भी गोन्दू के साथ कई घटना में शामिल है. इसी तरह चुन्नू राउत भी कई आपराधिक कांडों में शामिल रहा है. विनय राम ने बताया इनसे पूछताछ की गई है जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. बताया कि इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रंजन सिंह, प्रकाश, सावन कुमार साहू, मेनका, पंकज सिंह, अनिल उरांव शामिल थे.
गैरइरादतन हत्या का आरोपी गिरफ्तार
दूसरी तरफ मुफस्सिल पुलिस ने गैरइरादतन हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है. यहां बता दें कि पिछले दिनों एक गांव की लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में युवक व उनके साथियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा था. आरोप था कि लड़की की तस्वीर को अश्लीलता के साथ परोसने के चलते लड़की ने खुदकुशी की है. इस मामले की जांच एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व इंस्पेक्टर विनय राम ने की. एसडीपीओ ने मामले को सत्य पाया, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया.