गिरिडीह : जीटी रोड होकर अवैध रूप से कोयले की तस्करी की जाती है. पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना पर बगोदर पुलिस ने अवैध कोयला लदे चार ट्रकों को जब्त किया है. वहीं, रात का फायदा उठाकर सभी ट्रकों के चालक और खलासी भागने में सफल रहा. मामले को लेकर चार ट्रकों के चालक, खलासी और मालिक के खिलाफ बगोदर थाना में रविवार को मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: विस्फोट में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, तीन अब भी अस्पताल में भर्ती
थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि 27 मार्च की रात में जीटी रोड धनबाद की ओर से अवैध कोयला लेकर चार ट्रकों को बिहार जाने की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने दल बल के साथ जीटी रोड औंरा में वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी. अवैध कोयला लदे ट्रकों के चालकों ने दूर से ही पुलिस के ट्रॉर्च की रोशनी को देखकर जीटी रोड पर खड़ा कर भाग निकले. पुलिसकर्मियों ने चालकों का पीछा भी किया, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सभी भाग निकले. जिसके बाद में कोयला लदी ट्रक से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने के लिए किसी ने थाना नहीं पहुंचा. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.