ETV Bharat / state

गिरिडीह में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव, कोविड अस्पताल में किया गया शिफ्ट - Corona positive in Pachamba of Giridih

गिरिडीह में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 57 हो गई है. मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

four corona patients found in giridih
गिरिडीह में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:33 AM IST

गिरिडीह: जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. जो मरीज मिले हैं, उनमें शहर की एक महिला समेत तीन पीरटांड़ के युवक हैं. शहरी इलाके में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों के चेहरे पर शिकन देखी जा रही है. इस मामले पर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह शहर के बोडो, सिरसिया और पचंबा और पीरटांड़ से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है. वह पहले से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है. कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ली गयी है.

सभी इलाके में लगातार साफ-सफाई ब्लीचिंग और सेनेटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि घबराए नहीं, सभी अपने घरों में रहे और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. इधर, बताया गया कि बोडो में मिली 65 वर्षीय महिला मरीज हवाई जहाज से दिल्ली से रांची आयी थी. 17 जून को इसका स्वाब सैंपल लिया गया था. पचंबा जरीडीह का मरीज 30 लोगों के साथ बस पर सवार होकर दिल्ली से बिहार आया था. यहां से वह गिरिडीह पहुंचा था, जबकि शहर का तीसरा मरीज कोलकाता से आया था. प्रशासन ने उन सभी लोगों की खोज की है, जो इन मरीजों के संपर्क में आए थे.

20 जून को मिला था एक कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि जिले के देवरी प्रखंड के एक गांव में 20 जून को एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. कोरोना संक्रमित युवक लगभग 45 दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव लौटा था. शनिवार को कोरोना संक्रमित युवक के गांव को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही गांव के लोगों को बाहर निकलने पर सख्त मनाही है. वहीं, 14 जून को गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. रिपोर्ट के बाद उन्हें एएनएम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया था. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है. इसमें से 52 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है. मरीज को 24 मई को इलाज के लिए रांची मेडिका भेजा गया था, वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, जहां 28 मई को उसकी मौत हो गई थी.

गिरिडीह: जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. जो मरीज मिले हैं, उनमें शहर की एक महिला समेत तीन पीरटांड़ के युवक हैं. शहरी इलाके में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों के चेहरे पर शिकन देखी जा रही है. इस मामले पर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह शहर के बोडो, सिरसिया और पचंबा और पीरटांड़ से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है. वह पहले से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है. कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ली गयी है.

सभी इलाके में लगातार साफ-सफाई ब्लीचिंग और सेनेटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि घबराए नहीं, सभी अपने घरों में रहे और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. इधर, बताया गया कि बोडो में मिली 65 वर्षीय महिला मरीज हवाई जहाज से दिल्ली से रांची आयी थी. 17 जून को इसका स्वाब सैंपल लिया गया था. पचंबा जरीडीह का मरीज 30 लोगों के साथ बस पर सवार होकर दिल्ली से बिहार आया था. यहां से वह गिरिडीह पहुंचा था, जबकि शहर का तीसरा मरीज कोलकाता से आया था. प्रशासन ने उन सभी लोगों की खोज की है, जो इन मरीजों के संपर्क में आए थे.

20 जून को मिला था एक कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि जिले के देवरी प्रखंड के एक गांव में 20 जून को एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. कोरोना संक्रमित युवक लगभग 45 दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव लौटा था. शनिवार को कोरोना संक्रमित युवक के गांव को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही गांव के लोगों को बाहर निकलने पर सख्त मनाही है. वहीं, 14 जून को गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. रिपोर्ट के बाद उन्हें एएनएम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया था. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है. इसमें से 52 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है. मरीज को 24 मई को इलाज के लिए रांची मेडिका भेजा गया था, वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, जहां 28 मई को उसकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.