ETV Bharat / state

Giridih News: गिरिडीह में बैंड बाजा के साथ शिलान्यास, जानिए खुशी की वजह - Giridih MLA laid foundation stone of roads

गिरिडीह में वर्षों से जिस सड़क की जर्जर अवस्था ने लोगों को परेशान कर दिया था, उसका आखिरकार शिलान्यास हो गया. इस दौरान लोग काफी खुश दिखे और आतिशबाजी भी की. इसके अलावा पीरटांड़ की उन सड़कों का भी शिलान्यास हुआ जो इलाका पूरी तरह से नक्सलियों की जद में है.

Foundation stone of roads in Giridih
Foundation stone of roads in Giridih
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 6:48 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः यहां बैंड बजा, बाजा भी बजा. खूब आतिशबाजी हुई. वजह खुशी की खास थी. खुशी जर्जर सड़क के बनने की शुरुआत की थी. दरअसल रविवार को बनियाडीह मोड़ से बरवाडीह फाटक तक की सड़क निर्माण का शिलान्यास हुआ. शिलान्यास गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने किया. कार्यक्रम का आयोजन योगीटांड में किया गया. यहां पर शिलान्यास से पूर्व बैंड बाजा बजाया गया. आतिशबाजी की गई. लोगों ने विधायक का खूब स्वागत किया. इसके बाद नारियल फोड़ा गया.

ये भी पढ़ेंः आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया बाहा पर्व, प्रकृति की पूजा के बाद मांदर की थाप पर थिरके लोग

महत्वपूर्ण है सड़कः दरअसल योगीटांड से बनियाडीह होते हुए बरवाडीह तक जाने वाली सड़क इस क्षेत्र के अगदोनी खुर्द, अगदोनी कला, चुंजका, पतरोडीह, परातडीह, मटरूखा समेत कई पंचायत के लगभग 30 हजार आबादी के आवागमन की प्रमुख सड़क है. 7.58 किमी लंबी यह सड़क पिछले कई वर्षों से काफी जर्जर रही है. लोगों को इस मार्ग से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षों से होती रही. कई जनप्रतिनिधियों ने सड़क बनाने का भरोसा भी दिया लेकिन सड़क नहीं बनी. वर्ष 2019 में जब झामुमो की सरकार बनी तो इस सड़क को बनाने का भरोसा दिया गया. तीन वर्ष गुजर गए लेकिन सड़क बनी नहीं. लोग नाउम्मीद हो चुके थे इस बीच स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर सड़क निर्माण कार्य को पारित करवाया और रविवार को इसका शिलान्यास किया गया.

29 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कः 7.58 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य पथ प्रमंडल गिरिडीह द्वारा होगा. 29.91 करोड़ की लागत से यह सड़क बनेगी. सड़क की चौड़ाई 21 फीट रहेगी. शिलान्यास के साथ चार - पांच दिनों में काम शुरू करने की बात विधायक ने कही है. इस सड़क के निर्माण से लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.

वादा को पूरा करने की खुशीः यहां आयोजित कार्यक्रम को विधायक सुदिव्य कुमार ने संबोधित किया. विधायक ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता में यह सड़क रही है. विधायक पद की शपथ लेने के बाद से ही वे इस सड़क को बनवाने का प्रयास करते रहे हैं. कहा कि समय गुजरता जा रहा था और लोग इस सड़क को लेकर आशा भरी निगाह से उन्हें देखते. कहा कि कोयलांचल क्षेत्र की इस सड़क को अभी तक किसी ने पूरी तरह बनते नहीं देखा था. कोल इंडिया सड़क बनवाती तो सिर्फ गड्ढों में मिट्टी भरने का काम किया जाता था. चंद दिनों में सड़क फिर से गड्ढे में ताब्दील हो जाती लोग परेशान हो जाते. अब सड़क बनते ही लोगों को आवागमन की परेशानी नहीं होगी. कहा कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बनेगी. लोगों को भी गुणवत्ता पर ध्यान रखना है ताकि आने वाले 10 वर्षों तक परेशानी नहीं हो.

ये थे मौजूदः इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा हरगौरी साहू, शाहनवाज अंसारी, तेजलाल मंडल, अर्जुन रवानी, दिलीप मंडल, सईद अख्तर, जगत पासवान, दिलीप रजक, विभूति समेत कई लोग मौजूद थे.

उग्रवाद प्रभावित इलाके में बनेगी दो सड़कः बनियाडीह की सड़क के अलावा उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में भी दो सड़क का शिलान्यास विधायक सुदिव्य कुमार ने किया. यहां 4.3 करोड़ की लागत से बासोटांड से सोहरैया होते हुए घाटाडीह मोड़ तक लगभग 3.9 किमी सड़क व 4.2 किमी लंबी अजीबाद मोड़ से बोकराबारी भाया तुईओ बासोटांड तक पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया. अजीबाद की इस पथ की प्राक्कलित राशि 3.59 करोड़ है. दोनों सड़क दशकों बाद बनेगी.

दशकों बाद बनने वाली इस सड़क से दक्षिणिपूर्वी पीरटांड़ के कम से कम 6-7 पंचायत के लोगों को सीधा फायदा होगा. इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा,
युवराज महतो, हीरालाल महतो, ओमप्रकाश महतो, महेश मरांडी, महेंद्र महतो, अंबिका राय, ताज हुसैन, दिलीप मुर्मू, बिरजू मरांडी, चांद राशिद, गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे.

देखें वीडियो

गिरिडीहः यहां बैंड बजा, बाजा भी बजा. खूब आतिशबाजी हुई. वजह खुशी की खास थी. खुशी जर्जर सड़क के बनने की शुरुआत की थी. दरअसल रविवार को बनियाडीह मोड़ से बरवाडीह फाटक तक की सड़क निर्माण का शिलान्यास हुआ. शिलान्यास गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने किया. कार्यक्रम का आयोजन योगीटांड में किया गया. यहां पर शिलान्यास से पूर्व बैंड बाजा बजाया गया. आतिशबाजी की गई. लोगों ने विधायक का खूब स्वागत किया. इसके बाद नारियल फोड़ा गया.

ये भी पढ़ेंः आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया बाहा पर्व, प्रकृति की पूजा के बाद मांदर की थाप पर थिरके लोग

महत्वपूर्ण है सड़कः दरअसल योगीटांड से बनियाडीह होते हुए बरवाडीह तक जाने वाली सड़क इस क्षेत्र के अगदोनी खुर्द, अगदोनी कला, चुंजका, पतरोडीह, परातडीह, मटरूखा समेत कई पंचायत के लगभग 30 हजार आबादी के आवागमन की प्रमुख सड़क है. 7.58 किमी लंबी यह सड़क पिछले कई वर्षों से काफी जर्जर रही है. लोगों को इस मार्ग से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षों से होती रही. कई जनप्रतिनिधियों ने सड़क बनाने का भरोसा भी दिया लेकिन सड़क नहीं बनी. वर्ष 2019 में जब झामुमो की सरकार बनी तो इस सड़क को बनाने का भरोसा दिया गया. तीन वर्ष गुजर गए लेकिन सड़क बनी नहीं. लोग नाउम्मीद हो चुके थे इस बीच स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर सड़क निर्माण कार्य को पारित करवाया और रविवार को इसका शिलान्यास किया गया.

29 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कः 7.58 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य पथ प्रमंडल गिरिडीह द्वारा होगा. 29.91 करोड़ की लागत से यह सड़क बनेगी. सड़क की चौड़ाई 21 फीट रहेगी. शिलान्यास के साथ चार - पांच दिनों में काम शुरू करने की बात विधायक ने कही है. इस सड़क के निर्माण से लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.

वादा को पूरा करने की खुशीः यहां आयोजित कार्यक्रम को विधायक सुदिव्य कुमार ने संबोधित किया. विधायक ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता में यह सड़क रही है. विधायक पद की शपथ लेने के बाद से ही वे इस सड़क को बनवाने का प्रयास करते रहे हैं. कहा कि समय गुजरता जा रहा था और लोग इस सड़क को लेकर आशा भरी निगाह से उन्हें देखते. कहा कि कोयलांचल क्षेत्र की इस सड़क को अभी तक किसी ने पूरी तरह बनते नहीं देखा था. कोल इंडिया सड़क बनवाती तो सिर्फ गड्ढों में मिट्टी भरने का काम किया जाता था. चंद दिनों में सड़क फिर से गड्ढे में ताब्दील हो जाती लोग परेशान हो जाते. अब सड़क बनते ही लोगों को आवागमन की परेशानी नहीं होगी. कहा कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बनेगी. लोगों को भी गुणवत्ता पर ध्यान रखना है ताकि आने वाले 10 वर्षों तक परेशानी नहीं हो.

ये थे मौजूदः इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा हरगौरी साहू, शाहनवाज अंसारी, तेजलाल मंडल, अर्जुन रवानी, दिलीप मंडल, सईद अख्तर, जगत पासवान, दिलीप रजक, विभूति समेत कई लोग मौजूद थे.

उग्रवाद प्रभावित इलाके में बनेगी दो सड़कः बनियाडीह की सड़क के अलावा उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में भी दो सड़क का शिलान्यास विधायक सुदिव्य कुमार ने किया. यहां 4.3 करोड़ की लागत से बासोटांड से सोहरैया होते हुए घाटाडीह मोड़ तक लगभग 3.9 किमी सड़क व 4.2 किमी लंबी अजीबाद मोड़ से बोकराबारी भाया तुईओ बासोटांड तक पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया. अजीबाद की इस पथ की प्राक्कलित राशि 3.59 करोड़ है. दोनों सड़क दशकों बाद बनेगी.

दशकों बाद बनने वाली इस सड़क से दक्षिणिपूर्वी पीरटांड़ के कम से कम 6-7 पंचायत के लोगों को सीधा फायदा होगा. इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा,
युवराज महतो, हीरालाल महतो, ओमप्रकाश महतो, महेश मरांडी, महेंद्र महतो, अंबिका राय, ताज हुसैन, दिलीप मुर्मू, बिरजू मरांडी, चांद राशिद, गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे.

Last Updated : Mar 20, 2023, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.