बगोदर,गिरिडीहः हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल क्षेत्र (Hazaribag East Forest Division) में अवैध रुप से संचालित आरा मिलों पर वन विभाग के द्वारा लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसको लेकर बगोदर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम के नेतृत्व में रविवार को बिष्णुगढ़ में दो अवैध आरा मिल ध्वस्त किया गया और दो लाख की संपत्ति जब्त की (action on illegal saw mills) गई.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अवैध आरा मिल को प्रशासन ने किया ध्वस्त, लाखों की लकड़ियां भी जब्त
जिला में संचालित अवैध आरा मिलों पर वन विभाग के द्वारा यह कार्रवाई (Forest Department action) बिष्णुगढ़ के गोबिंदपुर खुर्द गांव में की गई है. दोनों आरा मिलों से स्थापित दो आरा मिल, आरा हाथी, ट्रॉली, प्लेटफार्म जैसे सामान को जेसीबी से उखाड़कर नेस्तानाबूत कर दिया गया है. साथ ही वहां मौजूद सामग्रियों को जब्त करते हुए आरा मिल संचालकों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में धनेश्वर महतो और जिबाधन महतो को अभियुक्त बनाया गया है.
इस संबंध में रेंजर सुरेश राम ने बताया कि अभियुक्त बनाए गए दोनों व्यक्ति आदतन वन अपराधी हैं. ये पेड़ों की अवैध कटाई कर आरा मिलों से अवैध कारोबार करते हैं. मार्च 2022 में भी वन विभाग ने छापेमारी करते हुए दोनों के द्वारा संचालित अवैध आरा मिल को ध्वस्त कर भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि अवैध आरा मिल के खिलाफ लगातार छापेमारी चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार 2022 में डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध आरा मिल को ध्वस्त किया गया है. ये आरा मिल बगोदर, सरिया एवं बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में संचालित हो रहा (saw mills in Giridih) था. छापेमारी अभियान में वनकर्मियों में अंशु कुमार, संजीत रविदास, हीरामन कुमार, उदय कुमार, मो. असलम, रंजन कुमार, देव नारायण, संजीत वर्मा, भुनेश्वर मंडल शामिल रहे.