ETV Bharat / state

प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन जनता पर रहा फोकस, नेताओं ने दिया जीत का मंत्र - mantra of victory

भाजपा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन वरिष्ठ नेताओं ने जनता से जुड़ाव रखने, और हर किसी के सुख दुख में सहयोगी बनने के टिप्स दिए. साथ ही साथ केंद्र की मोदी सरकार की विदेश नीति पर भी विस्तार से जानकारी दी गई.

focus on public on second day in BJP training camp leaders gave mantra of victory
भाजपा प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 11:09 PM IST

गिरिडीहः मधुबन में चल रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) के दूसरे दिन वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रहने का टिप्स दिया. इस शिविर को सम्बोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता के सुख दुख में साथ रहना जरूरी है. जनता के बीच रहेंगे और उनकी समस्या के निदान के लिए कार्य करेंगे तो संगठन मजबूत होगा. वहीं अधिकारी भी आपकी बात सुनेंगे.

ये भी पढ़ें-यूपीए विधायकों ने क्यों दी धारा 356 लगाने की चुनौती, जानें क्या हैं झारखंड में राजनीतिक हालात

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नेता व कार्यकर्त्ता पिछड़े इलाके तक पहुंचें, इससे जनता का विश्वास जागेगा और हम बहुमत से अधिक सीट जीत सकेंगे. उन्होंने शिविर में कहा कि सभी को समझाइए कि किस प्रकार हेमंत सोरेन की सरकार से राज्य को नुकसान हो रहा है.

देखें पूरी खबर
सभी 14 सीट है जीतनाः इस शिविर को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आमजन के हित के लिए लगातार कार्य कर रही हैं. केंद्र सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है, अबकी बार हमें सभी 14 लोकसभा सीट को जीतना है और केंद्र को मजबूत करना है.विदेश नीति किसी भी देश की शक्ति का आईनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जयंत सिन्हा ने मधुबन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में कहा कि विदेश नीति किसी भी देश की शक्ति का आईना है. पीएम मोदी की विदेश नीति के कारण आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है.

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि आज भारत का हर नागरिक किसी भी देश में भारत का पासपोर्ट गर्व से दिखाता है. क्योंकि उसे पता है कि भारत और पीएम उसके साथ खड़े हैं. उन्होनें देश का हार्ड पावर सेना को बताया. उन्होंने कहा कि आर्थिक कठिनाइयों के बीच हम राफेल को लाए और शक्ति को बढ़ाया. खुद का एयर क्राफ्ट बनाए और नए हथियार सेना को दिए.

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी ने सेना मजबूत बनाने के लिए इकोनॉमी पावर बढ़ाया है. कई महत्वपूर्ण समझौते किए. चाहे युद्ध का विषय हो, चाहे ट्रेड पॉलिसी, हर क्षेत्र में पीएम मोदी देश को आगे ले गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति सभ्यता व योग पूरे विश्व में सेलिब्रेट किया जा रहा है. यह हमारी सॉफ्ट पावर है.

गिरिडीहः मधुबन में चल रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) के दूसरे दिन वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रहने का टिप्स दिया. इस शिविर को सम्बोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता के सुख दुख में साथ रहना जरूरी है. जनता के बीच रहेंगे और उनकी समस्या के निदान के लिए कार्य करेंगे तो संगठन मजबूत होगा. वहीं अधिकारी भी आपकी बात सुनेंगे.

ये भी पढ़ें-यूपीए विधायकों ने क्यों दी धारा 356 लगाने की चुनौती, जानें क्या हैं झारखंड में राजनीतिक हालात

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नेता व कार्यकर्त्ता पिछड़े इलाके तक पहुंचें, इससे जनता का विश्वास जागेगा और हम बहुमत से अधिक सीट जीत सकेंगे. उन्होंने शिविर में कहा कि सभी को समझाइए कि किस प्रकार हेमंत सोरेन की सरकार से राज्य को नुकसान हो रहा है.

देखें पूरी खबर
सभी 14 सीट है जीतनाः इस शिविर को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आमजन के हित के लिए लगातार कार्य कर रही हैं. केंद्र सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है, अबकी बार हमें सभी 14 लोकसभा सीट को जीतना है और केंद्र को मजबूत करना है.विदेश नीति किसी भी देश की शक्ति का आईनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जयंत सिन्हा ने मधुबन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में कहा कि विदेश नीति किसी भी देश की शक्ति का आईना है. पीएम मोदी की विदेश नीति के कारण आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है.

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि आज भारत का हर नागरिक किसी भी देश में भारत का पासपोर्ट गर्व से दिखाता है. क्योंकि उसे पता है कि भारत और पीएम उसके साथ खड़े हैं. उन्होनें देश का हार्ड पावर सेना को बताया. उन्होंने कहा कि आर्थिक कठिनाइयों के बीच हम राफेल को लाए और शक्ति को बढ़ाया. खुद का एयर क्राफ्ट बनाए और नए हथियार सेना को दिए.

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी ने सेना मजबूत बनाने के लिए इकोनॉमी पावर बढ़ाया है. कई महत्वपूर्ण समझौते किए. चाहे युद्ध का विषय हो, चाहे ट्रेड पॉलिसी, हर क्षेत्र में पीएम मोदी देश को आगे ले गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति सभ्यता व योग पूरे विश्व में सेलिब्रेट किया जा रहा है. यह हमारी सॉफ्ट पावर है.

Last Updated : Aug 28, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.