ETV Bharat / state

बगोदर में आधी रात उठीं आग की लपटें, मोहल्ले में मच गई अफरातफरी - गिरिडीह में आग की घटनाएं

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले साहू मोहल्ले में शनिवार को रात में अचानक आग लग गई. इससे बगोदर बाजार मोहल्ले में घंटों अफरातफरी मची रही.

flames in Bagodar orchard in midnight
बगोदर में आधी रात उठीं आग की लपटें
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 12:54 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले साहू मोहल्ले में शनिवार को रात में अचानक आग लग गई. बाग में रखे सब्जी कैरेट की ढेर में लगी आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया. इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: चलती ऑटो में लगी आग, चालक ने भागकर बचाई जान

बगोदर थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले बगोदर बाजार के साहू मोहल्ला में एक बाग में सब्जी के कैरेट के ढेर लगे थे. इसी ढेर में रात कसी वक्त आग लग गई. लोगों को जब तक पता चलता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. एक के बाद एक जल रहे कैरेट से आग के आसपास के घरों में फैलने की आशंका पैदा हो गई. इससे वहां अफरातफरी मच गई. हिम्मत कर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया. करीब 25 सौ कैरेट जलकर खाक हो गए.

देखें पूरी खबर

डेढ़ बजे हुआ हादसा

स्थानीय निवासी और भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर ने बताया कि हादसा करीब डेढ़ बजे रात को हुआ. गनीमत रही कि आग ने आसपास के घरों को चपेट में नहीं लिया. इससे हादसे में किसी तरह की जान- माल का नुकसान नहीं हुआ. चूंकि आसपास का इलाका घनी आबादी वाला है, आग घरों तक पहुंचती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.

इनके कैरेट जले

आशीष ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं दिनेश, राजू एवं प्रकाश ने सब्जी कैरेट घर के बगल में खाली जमीन पर रखे थे. इसमें आग लग गई थी. कैरेट प्लास्टिक के थे, इससे आग तेजी से भड़की. हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले साहू मोहल्ले में शनिवार को रात में अचानक आग लग गई. बाग में रखे सब्जी कैरेट की ढेर में लगी आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया. इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: चलती ऑटो में लगी आग, चालक ने भागकर बचाई जान

बगोदर थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले बगोदर बाजार के साहू मोहल्ला में एक बाग में सब्जी के कैरेट के ढेर लगे थे. इसी ढेर में रात कसी वक्त आग लग गई. लोगों को जब तक पता चलता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. एक के बाद एक जल रहे कैरेट से आग के आसपास के घरों में फैलने की आशंका पैदा हो गई. इससे वहां अफरातफरी मच गई. हिम्मत कर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया. करीब 25 सौ कैरेट जलकर खाक हो गए.

देखें पूरी खबर

डेढ़ बजे हुआ हादसा

स्थानीय निवासी और भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर ने बताया कि हादसा करीब डेढ़ बजे रात को हुआ. गनीमत रही कि आग ने आसपास के घरों को चपेट में नहीं लिया. इससे हादसे में किसी तरह की जान- माल का नुकसान नहीं हुआ. चूंकि आसपास का इलाका घनी आबादी वाला है, आग घरों तक पहुंचती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.

इनके कैरेट जले

आशीष ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं दिनेश, राजू एवं प्रकाश ने सब्जी कैरेट घर के बगल में खाली जमीन पर रखे थे. इसमें आग लग गई थी. कैरेट प्लास्टिक के थे, इससे आग तेजी से भड़की. हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.

Last Updated : Oct 3, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.