गिरिडीह: जिले में बीते दिन अलग-अलग हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की मौत आसमानी बिजली से हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में और एक की मौत हाट में गिरने से हो गई. सभी घटनाएं जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में घटित हुई.
बताया जाता है कि गावां थाना क्षेत्र के पछ्यारिडी में बुधवार की शाम व्रजपात से दो महिला की मौत मौके पर ही हो गई. दोनों महिलाएं खेत से मवेशियों के लिए घास काट कर वापस घर लौट रही थीं. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी, जिसके बाद दोनों महिलाएं एक घर के बाहर बारिश से बचने के लिए रूकी थीं. इसी दौरान हुए व्रजपात की चपेट में दोनों महिला आ गयीं. घटना के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को गावां सीएचसी लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों महिला को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: मृतकों में सीमा देवी और निभा शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना पर जिप सदस्य पवन चौधरी, बिरने मुखिया चंदन यादव और कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने गावां सीएचसी पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं बिरनी थाना क्षेत्र में भी आसमानी बिजली से एक युवक की मौत हो गई है.
अन्य हादसों में हुई दो और की मौत: इसके अलावा बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सरिया थाना क्षेत्र के बड़की लुतियानो के विश्वनाथ महतो की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार महिला घायल हो गई. वहीं गावां साप्ताहिक हाट में भोजे सोरेन नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति ठोकर खाकर जमीन पर गिर गए. इससे उनकी मौत हो गई.