गिरिडीह: जिले में कोरोना के पांच मरीज मिलने के बाद हलचल है. इन पांच मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या 15 हो गयी है. वहीं जो पांच मरीज मिले हैं सभी महाराष्ट्र और सूरत से आये हैं. जानकारी के अनुसार जो पांच मरीज मिले हैं, उनमें दो मरीज जमुआ प्रखंड के चनमनो गांव के हैं. जबकि बाकी तीन मरीज पीरटांड़ प्रखंड के कुम्हरलालो पंचायत के रहने वाले हैं. बीते दिनों सभी ट्रक पर सवार होकर आए थे.
53 लोग थे ट्रक पर सवार
जानकारी में पता चला है कि जिस ट्रक पर ये मरीज सवार होकर लौटे थे, उसमें कुल 53 प्रवासी मजदूर सवार थे. सभी मजदूर गिरिडीह और हजारीबाग जिले के रहने वाले थे. जो 13 मई को गिरिडीह पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
गांव को किया गया सील
मरीज मिलने के बाद गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेंद्र कुमार झा, सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह, एसडीपीओ नीरज सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. जहां पूरे इलाके को सेनेटाइज किया गया और यह पता लगाया गया कि मरीज किन-किन लोगों से मिले थे. इसके अलावा गांव को सील भी कर दिया गया है.