गिरिडीह: जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत लच्छीबागी में अपराधियों ने दिन दहाड़े फायरिंग की. बाइक सवार तीन अपराधियों ने जीटी रोड के किनारे स्थित एक हार्डवेयर दुकान में फायरिंग की (Firing in hardware shop in Giridih). अपराधियों ने कुल चार राउंड फायरिंग की, जिसमें दुकान संचालक बाल बाल बच गए.
बाल-बाल बचे दुकान संचालक: बताया जाता है कि जीटी रोड लच्छीबागी के किनारे स्थित एक अर्जुन लाल मेहता की हार्डवेयर दुकान में फायरिंग की गई है. इस घटना में दुकान संचालक विवेक कुमार मेहता बाल-बाल बच गए. जिस कुर्सी पर वे बैठे थे उसी पर निशाना लगाकर एक फायरिंग की गई थी. हालांकि, जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन दिनदहाड़े और जीटी रोड के किनारे हुई इस घटना से इलाके में दहशत है.
घटना के बाद अलर्ट दिख रही पुलिस: घटना की सूचना मिलने के बाद बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे. बगोदर पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने अपराधिक संगठन एनएसपीएम से जुड़े अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की संभावना जतायी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. वारदात में शामिल अपराधियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला गया है. मौके से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया गया है.
जायाजा लेने घटनास्थल पहुंचे बगोदर विधायक: इधर सूचना पाकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन्होंने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा है कि इलाके में अपराधिक गिरोह सक्रिय दिख रहे हैं. गिरिडीह व हजारीबाग जिला का बोर्डर इलाका होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम आराम से दे रहे हैं. उन्होंने राज्य मुख्यालय स्तर से घटना पर नियंत्रण के लिए पहल व निगरानी किए जाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि एसपी के साथ डीजीपी से भी वे इस मामले को लेकर बातचीत करेंगे.