बगोदर,गिरिडीह: गिरिडीह में फायरिंग की घटना सामने आई है. बगोदर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने ठेकेदार को गोली मारी है, उसके पैर में दो गोली लगी है. बगोदर के निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद ठेकेदार को रांची रेफर कर दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल और अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- आधी रात को रांची में गोलीबारी, एक शख्स की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत भंडारटोला में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ठेकेदार पर गोली चलाई है. गोली ठेकेदार के पैर में लगी है, इससे वो घायल हो गए हैं. बगोदर स्थित निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर के अनुसार गोली में पैर में फंस गयी है. घायल ठेकेदार का नाम ललन कुमार मेहता है और वो अटका के लच्छीबागी के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का छापेमारी जारी है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि भंडारटोला-पड़रियाटांड रोड मरम्मती का ठेका ललन मेहता ने लिया है. शुक्रवार को विभागीय एसडीओ रोड जांच के लिए पहुंचे हुए थे, जांच के बाद वो चले गए थे. कुछ देर बाद ललन मेहता भी वहां से निकलने वाले थे. वो अपनी स्क्रॉपियो में बैठने ही जा रहे थे कि बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और पैर में गोली मारकर फरार हो गए. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी दमौआ की ओर भाग निकले. दमौआ का रास्ता बिष्णुगढ़ प्रखंड की ओर जाता है. संभावना है कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र होते हुए भाग गए होंगे. बता दें कि ललन मेहता की मां बचिया देवी अटका पूर्वी पंचायत की मुखिया है. पिता रामकृष्ण मेहता भी ठीकेदारी लेन से जुड़े हुए हैं. इधर दिनदहाड़े हुई इस घटना से परिजनों के साथ साथ इलाके में भी दहशत का माहौल है.