गिरिडीहः शहरी क्षेत्र के आईसीआर रोड स्थित खटाल में आग लग गई है. इससे खटाल मालिक को हजारों का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गुरुवार की शाम को लगी इस आग से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया.
बाद में सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंचे और आग को बुझाया गया. आग लगने के पीछे बिजली के तार को गिरना कारण बताया गया है. बताया जाता है कि खटाल के छत पर भारी मात्रा में पुआल रखा हुआ था. इसी पुआल के ठीक ऊपर से बिजली के तार गुजरे हैं. यही तार अचानक टूट कर गिर गए.
यह भी पढ़ेंः हेमंत सरकार में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था हुई चौपट, टेंडर में भी हुआ घोटाला: नवीन जायसवाल
तार के गिरते ही पुआल में आग लग गयी और आग फैलती गयी. हालांकि आग पर नजर पड़ते ही शोर मचाया गया और लोग आग बुझाने में जुट गए. बताया गया कि यह खटाल जगदीश यादव का है. लोगों ने बताया कि खटाल में दो दर्जन से अधिक मवेशी बंधे थे. समय रहते स्थानीय लोग एक्टिव नहीं होते तो यहां हादसा बड़ा हो सकता था. वहीं आसपास कई मकान भी हैं.