गिरिडीहः सीसीएल के बंद पड़े कोक प्लांट में आगजनी की घटना घटी है. चोरों ने कोक प्लांट के अलकतरा में आग लगा दी. यह घटना सोमवार की रात या मंगलवार की अहले सुबह की है. समय पर सूचना मिलने पर कोलियरी प्रबंधन एक्टिव हुआ और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह को यह सूचना मिली कि कोक प्लांट से धुआं उठ रहा है. तुरंत ही कबरीबाद माइंस मैनेजर आरपी यादव, सेफ्टी ऑफिसर अकरम खान के अलावा सर्वेयर राजू चौधरी, एसएन गोस्वामी, सुरक्षा विभाग के रतन मंडल को भेजा गया. सीसीएल के अधिकारी जब पहुंचे तो देखा कि अलकतरा को लोहा से अलग करने के लिए आग लगायी गई है.