गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के भदुआ पहाड़ी में वर्षों से भूमिगत आग लगी है. यह आग कोयला के अवैध खनन के कारण लगी. बुधवार को अचानक आग धधक उठी. आग से आस-पास की झाड़ियां भी जलने लगी और लपटें उठने लगी. चंद मिनट में आग कई मीटर तक बढ़ गयी. इससे लोग दहशत में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-बीसीसीएल स्टोर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
मामले की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम के अलावा सीसीएल के पदाधिकारियों को दी गई. सूचना पर पुलिस के साथ-साथ सीसीएल की टीम भी पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल सकी. बाद में दमकल की टीम भी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग की लपटों को बुझाया जा सका.
दहशत में लोग
आग की लपट देखकर स्थानीय लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र को सीसीएल ने डेंजर जोन षित कर दिया है. अब भूमिगत आग बुझाने के लिए पहल करनी चाहिए.