गिरिडीह: जिला में फर्जी दस्तावेज पर निबंधन कराने वाले आठ लोगों के विरूद्घ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला अवर निबंधक सहदेव मेहरा ने नगर थाना में दर्ज कराया है.
8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
प्राथमिकी में धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कच्टेल के पुरूषोतम कुमार, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद के विकास कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह और आशीष कुमार सिंह, पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो के गणेश सिंह और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया के गणेश मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-पलामू में पूर्व विधायक समेत 29 शख्सियतों के पास दो से अधिक हथियार, एक जमा कराने का आदेश
प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देश
प्राथमिकी में कहा गया है कि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह के आदेश दिनांक- 21 अगस्त 2020 निबंधन रद्द वाद संख्या 01/2020 नवीन कुमार राय बनाम पुरूषोत्तम कुमार और अन्य की ओर से रद्द कर दिया गया है. पुरूषोत्तम कुमार की ओर से फर्जी पहचान पत्र संलग्न कर निबंधन कराया गया है. इस जाल-फरेबी में सीधे-सीधे लाभुक विकास कुमार सिंह और पहचानकर्ता सुरेंद्र सिंह की संलिप्तता पाई गई है. पॉवर ऑफ एटॉर्नी और पावर की ओर से बिक्री किए गए दस्तावेजों में लाभुक और गवाह और पहचानकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देश दिया गया है.