गिरिडीह: जिले के फाइनेंस के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष सड़क पर ही हाथापाई करने लगे. इस दौरान लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी. इस बीच टाइगर मोबाइल के जवान पहुंचे तो एक पक्ष फरार हो निकला. दूसरा पक्ष फरार हुए पक्ष पर छिनतई का आरोप लगाने लगा.
ये भी पढ़ें-डायन-बिसाही के आरोप में बुजुर्ग महिला से दबंगों ने की मारपीट, नाती को भी किया घायल
पुराने विवाद का है मामला
इसी दौरान थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर आ पहुंचे. पड़ताल की तो मामला पुराने विवाद का निकला. पता चला कि जिस पक्ष ने मारपीट की है वह सभी निजी फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट हैं. पिछले दिन जब ये लोग किस्त की वसूली करने गांडेय की तरफ गए थे तो इनके साथ बदसलूकी की गई थी. उसके बाद तीन चार घंटे तक बंधक बनाकर पीटा.
समझौते का प्रयास
सोमवार को जब पिटाई करने के आरोपी गिरिडीह पहुंचे तो वसूली एजेंट की नजर इन पर पड़ी. इसके बाद कहासुनी हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. थाना प्रभारी ने भी बताया कि फाइनेंस के विवाद को लेकर पूर्व में मारपीट हुई थी. उसी मारपीट का बदल लेने के लिए फिर से दोनों पक्ष भिड़ गए. दूसरी तरफ जब पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाई तो दोनों पक्षों की ओर से आपसी समझौते का भी प्रयास किया गया. दोनों तरफ के प्रबुद्ध लोग मामले के निपटारे पर लगे हुए हैं.