गिरिडीह: नगर थाना इलाके के भंडारीडीह में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ (Fight between two groups in Giridih) गए. एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों के उपर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव की इस घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों में भंडरीडीह के रहने वाले तारिक कैसर और सरफराज नवाज शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इधर इस मामले में पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई की है और दस लोगों को हिरासत में ली है.
अंजुमन के सदर ने की शिकायत: इस मामले को लेकर भंडारीडीह अंजुमन के सदर मो. तसलीम ने गिरिडीह नगर थाना को एक आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. थाने में दिये आवेदन में मो. तसलीम ने कहा कि शुक्रवार को तारिक और सरफराज नामक युवक नमाज अदा कर भंडारीडीह कब्रिस्तान की तरफ जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में मो. इकबाल पिता (मो. अजमुल हुसैन), मो. इरफान ( पिता-स्व. समसुद्दीन), मोदस्सीर (पिता-हसमुल), अफजल (पिता-मो. हासिम), मो. माज (पिता-नुरूलइस्लाम), मो. हनिस (पिता-हलिम), मो. हैदर (पिता-शौकत), मो. सरफराज (पिता- मो. मनीर), तौसिर (पिता-कलिम) व अम्मा हसन (पिता- स्व. मिनहाजुल) सभी भंडारीडीह के रहने वाले और इनके साथ 10 से 15 अज्ञात लोगों ने दोनों को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए कहने लगे की दोनों को जान से मार दो. ये लोग हमारे नबी मेहन्दी को नहीं मानता है. इनलोगों ने वार करना शुरू कर दिया और जैसे ही आस-पास के लोग बचाने के लिए दौड़े तो पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे कुछ लोगों को हल्की चोट आयी है. कहा कि इस दौरान सभी जोर-जोर से नारा लगा रहे थे कि मुस्लिम मेहन्दी (शकिल बिन हनीफ) को मानों नहीं तो सभी को जान से मार देंगें.
माहौल खराब करने का आरोप: स्थानीय लोगों का कहना है कि भंडारीडीह में कुछ युवक पिछले कुछ वर्षो से किराये के अलग-अलग मकानों में रह रहे हैं. जो अलग अलग जिले के हैं. स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से मुहल्ले का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है. लोगों ने बताया कि उक्त लोग दरभंगा के रहने वाले किसी शकील बिन हनीफ नामक व्यक्ति को मानते हैं और उन्हीं के इशारे पर लोगों को अपने साथ जोङ कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग बच्चों को भी अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि जब इस मामले का विरोध स्थानीय लोगों के द्वारा किया जाता है तो लोग मारपीट पर उतारू हो जाते है. यहां बता दें कि इसी तरह की हरकत में 15 दिन पूर्व भी इस मुहल्ले के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था. इधर गिरिडीह नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि कुछ युवकों के द्वारा पथराव व मारपीट किये जाने की सूचना पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.