ETV Bharat / state

गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल

सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज धनबाद में चल रहा है. घायल का नाम अब्दुल गफ्फार है.

fight between two group over land in Giridih
गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:16 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस घटना में एक दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज धनबाद में चल रहा है. घायल का नाम अब्दुल गफ्फार है. इसे लेकर भुक्तभोगी पक्ष के मकबुल अंसारी के द्वारा सरिया थाना में मामले को लेकर लिखित शिकायत की गई है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आर एन चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को दिए आवेदन में मकबुल अंसारी ने कहा है कि वे मकई की फसल लगाने के लिए जमीन की जुताई कर रहे थे. इसी बीच परवेज अंसारी पहुंचा और जमीन की जुताई करने से मना करने लगा.

ये भी पढ़ें: खूंटी में पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुंडा की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर

इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर उसकी जमीन है तो मापी कराकर ले लो. साथ ही गाली-गलौज करने लगा. लेकिन वह अपना काम करते रहे. इसी बीच दौड़कर वह घर से रिवॉल्वर लेकर आ गया. वह लोग रिवाल्वर को देखकर भाग गए. मगर उसका भाई अब्दुल गफ्फार दिव्यांग और अर्धविक्षिप्त भी है, इसलिए वह भाग नहीं सका. इसी बीच परवेज के पिता मईउदीन भी पहुंचे और पिता- पुत्र ने दिव्यांग भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हो- हल्ला होने पर लोगों के पहुंचने पर पिता- पुत्र भाग गए.

बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस घटना में एक दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज धनबाद में चल रहा है. घायल का नाम अब्दुल गफ्फार है. इसे लेकर भुक्तभोगी पक्ष के मकबुल अंसारी के द्वारा सरिया थाना में मामले को लेकर लिखित शिकायत की गई है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आर एन चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को दिए आवेदन में मकबुल अंसारी ने कहा है कि वे मकई की फसल लगाने के लिए जमीन की जुताई कर रहे थे. इसी बीच परवेज अंसारी पहुंचा और जमीन की जुताई करने से मना करने लगा.

ये भी पढ़ें: खूंटी में पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुंडा की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर

इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर उसकी जमीन है तो मापी कराकर ले लो. साथ ही गाली-गलौज करने लगा. लेकिन वह अपना काम करते रहे. इसी बीच दौड़कर वह घर से रिवॉल्वर लेकर आ गया. वह लोग रिवाल्वर को देखकर भाग गए. मगर उसका भाई अब्दुल गफ्फार दिव्यांग और अर्धविक्षिप्त भी है, इसलिए वह भाग नहीं सका. इसी बीच परवेज के पिता मईउदीन भी पहुंचे और पिता- पुत्र ने दिव्यांग भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हो- हल्ला होने पर लोगों के पहुंचने पर पिता- पुत्र भाग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.